2010-09-22 13:00:24

न्यू यॉर्कः डेढ़ अरब लोग बिजली के बिना जीवन यापन को बाध्य , यू.एन. रिपोर्ट


संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व में डेढ़ अरब लोग बिजली के बिना जीवन यापन को बाध्य हैं।
न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में 20 से 22 सितम्बर तक सहस्राब्दि लक्ष्यों के पुनरावलोकन हेतु बैठकें जारी रहीं तथा विकास लक्ष्यों पर शीघ्र ही एक रिपोर्ट पेश होने वाली है। प्रमुख रिपोर्ट से पूर्व प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में डेढ़ अरब लोग यानि विश्व की जनसंख्या का लगभग बीस प्रतिशत बिजली की सुविधा से वंचित है।
संयुक्त राष्ट्र संघीय ऊर्जा एजेंसी ने इस स्थिति को शर्मनाक बताकर कहा है कि यदि विश्व के इतने अधिक लोग बिजली एवं स्वच्छ ईंधन की सुविधाओं से वंचित हैं तो 2015 तक निर्धनता को घटाने का सहस्राब्दि लक्ष्य हासिल करना सरल नहीं होगा।
रिपोर्ट में कहा गया कि बिजली की सुविधाओं से वंचित सर्वाधिक लोग अफ्रीका तथा एशिया के देशों में निवास करते हैं। इन देशों में पेट्रोल, डीज़ल और मिट्टी के तेल की नित्य बढ़ती क़ीमतों के कारण लोग पुनः कोयले, लकड़ी और गोबर के उपलों के इस्तेमाल के लिये बाध्य हो रहे हैं।
रिपोर्ट में इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया कि अफ्रीका के अस्सी करोड़ लोग जितनी ऊर्जा की खपत करते हैं उतनी ऊर्जा की खपत न्यूयॉर्क के क़रीब बीस लाख नागरिक ही कर लेते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.