2010-09-21 10:32:23

संत पापा की ब्रिटेन यात्रा प्रभावपूर्ण – डेविड कैमरून


बरमिंघम, 20 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) यूके के प्रधान मंत्री डेविड कैमरून ने कहा है कि संत पापा के संदेश न केवल काथलिकों के लिये थे पर पूरे राष्ट्र के लिये थे और उनके यूके की ऐतिहासिक यात्रा से पूरे राष्ट्रे को लाभ हुए हैं।
प्रधानमंत्री डेविड ने उक्त बातें उस समय कहीं जब बरमिंघम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में संत पापा की चार दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के समापन पर उन्होंने विदाई संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि संत पापा के द्वारा धन्य घोषित कार्डिनल जोन हेनरी न्यूमन के शब्दों की याद करते हुए कहा कि " हमारा नम्र और नगण्य दिखाई देने वाला कार्य वह चाहे किसी बीमार या ज़रूरतमंद व्यक्ति को मदद देना या अपने बैरी को क्षमा कर देना धार्मिक वातचीत करने और धर्मग्रंथ का ज्ञान रखने से जैसे विश्वास की अभिव्यक्ति है से अधिक सशक्त है।"
उन्होंने कहा कि संत पापा ने ब्रिटेन के अपने प्रथम दौरे में न केवल 6 लाख ईसाइयों को संबोधित किया है पर पूरे ब्रिटेन को अपना संदेश दिया और विश्व के करोड़ो लोग उनके विचारों से लाभान्वित हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कार्डिनल जोन हेनरी न्युमन की बातों पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिये कि वह " एकता के सूत्र में एक होकर " अपने दायित्त्वों को पूरा करे और ज़िम्मेदारियों को निभाये। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता के सूत्र में बँधकर कार्य करना ही आज की ‘ सामाजिक ज़िम्मेदारी की नयी संस्कृति’ की आत्मा है। इसी को आधार बनाकर वे पूरे ग्रेट ब्रिटेन का नवनिर्माण करना चाहते हैं। कैमरून ने कहा कि धार्मिक विश्वास राष्ट्र की पहचान आरंभ से रही है और यह बनी रहेगी। उनके अनुसार ब्रिटेन में करीब करीब 30 हज़ार स्वयंसेवी संस्थायें है जो विश्वास पर आधारित होकर लोगों को अपनी सेवायें दे रहीं है। उन्होंने संत पापा की बातों को याद कराते हुए कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि विश्वास की समस्या का समाधान करें पर यह ज़रूरी है कि विश्वास के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत का दौर जारी रहे। उन्होंने कहा संत पाप ने पूरे राष्ट्र को इस बात की चुनौती दि है कि वह एक साथ विचार करे और सार्वजनिक हित के लिये कार्य करे।
उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले दिनों में ग्रेट ब्रिटेन औऱ वाटिकन अपना सहयोग बढ़ाएँगे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मामलों में दोनों पक्षों के समान विचार हैं। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि ब्रिटेन ग़रीबों के विकास के लिये वचनबद्ध है और वे चाहते हैं कि जो आर्थिक मदद देते हैं, वह ज़रूरतमंदों तक पहुँचे।
उन्होंने कहा संत पापा का आगमन से ग्रेट ब्रिटेन सम्मानित हुआ है। उन्होंने आशा जतायी है कि आने वाले दिनों में लोकोपकारी कार्यों में ब्रिटेन वाटिकन सिटी के साथ और ही निकटता से सहयोग करेगा ।










All the contents on this site are copyrighted ©.