2010-09-21 12:35:59

लन्दनः यू. के. यात्रा के प्रबन्धक के अनुसार बेनेडिक्ट 16 वें पिता रूप में देश में उपस्थित थे


स्कॉटलैण्ड तथा इंगलैण्ड में 16 से 19 सितम्बर तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की राजकीय यात्रा का समन्वयन करनेवाले मान्यवर एन्ड्र्यू समर्सगिल ने कहा कि यू.के. में सन्त पापा सबके पिता रूप में उपस्थित थे।
वाटिकन रेडियो पर सन्त पापा की चार दिवसीय यात्रा का मूल्यांकन करते हुए मान्यवर समर्सगिल ने कहा कि देश में सन्त पापा की यात्रा अपेक्षा से अधिक फलप्रद सिद्ध हुई है।
सन्त पापा के सन्देशों में निहित सुसंगति पर बल देते हुए उन्होंने कहा, "सभी स्थलों पर उन्होंने तर्कणा एवं विश्वास के बारे में चर्चा कीः नागर समाज के समक्ष उन्होंने सार्वजनिक जीवन में धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला, धर्म विधिक समारोहों में उन्होंने हमें विश्वास का पाठ सिखाया तथा युवाओं और वृद्धों के समक्ष ख़ुद अपने विश्वास के दर्शन कराये।"
मान्यवर समर्सगिल ने कहा कि इस यात्रा का सर्वाधिक प्रभावशाली तथ्य था काथलिकों एवं साथ ही अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के लोगों द्वारा सन्त पापा का हार्दिक स्वागत, विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा उनके प्रति प्रदर्शित सम्मान तथा मार्गों से गुज़रते समय हज़ारों की ताबाद में प्रसन्नता को व्यक्त करती एवं जयनारे लगाती सामान्य जनता का दृश्य।
उन्होंने कहा कि सन्त पापा ने अपने दिल की गहराई से यू.के. की जनता को कुछ परामर्श दिये हैं जिनपर अमल करने के लिये यू.के. की कलीसिया प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सन्त पापा ने स्कॉटलैण्ड एवं इंगलैण्ड के लोगों को चुनौतियों का सामना करने के लिये आमंत्रित किया है तथा उनके इस आंमत्रण को स्वीकार करने की इच्छा वे उन सब में देखते हैं जो उक्त यात्रा में किसी न किसी प्रकार शामिल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.