2010-09-19 11:47:59

कार्डिनल न्यूमन की धन्य घोषणा के साथ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यू. के. यात्रा समाप्त


यूनाईटेड किंगडम में अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा के अन्तिम चरण में, काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार को 19 वीं शताब्दी के विख्यात बुद्धीजीवी कार्डिनल हेनरी न्यूमन को धन्य घोषित किया। हेनरी न्यूमन का जन्म लन्दन में 21 फरवरी सन् 1801 ई. को तथा निधन बिरमिंगहैम में 11 अगस्त सन् 1890 ई. को हो गया था। सन् 1845 ई. में एंगलिकन ख्रीस्तीय समुदाय का परित्याग कर आपने काथलिक कलीसिया का आलिंगन कर लिया था। न्यूमन काथलिकों एवं एंगलिकन धर्मानुयायियों द्वारा समान रूप से पूजनीय माने जाते हैं तथा दोनों कलीसियाओं पर उनका प्रभाव महान रहा है।

ग़ौरतलब है कि 16 सितम्बर को सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ग्रेट ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा आरम्भ की थी। काथलिक कलीसिया के किसी परमाध्यक्ष द्वारा ग्रेट ब्रिटेन की यह पहली राजकीय यात्रा है। वैसे सन् 1982 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ग्रेट ब्रिटेन की यात्रा कर चुके हैं किन्तु उस यात्रा की प्रकृति राजकीय न होकर प्रेरितिक थी। ग्रेट ब्रिटेन में कुछेक दलों की ख्रीस्तीय विरोधी नारेबाज़ियों के बावजूद अधिकांश लोगों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत किया है तथा उनके प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया है।

ग्रेट ब्रिटेन में सन्त पापा की यात्रा का तीसरा दिन बहुत अधिक व्यस्त रहा। इस दिन का आरम्भ ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरॉन एवं अन्य वरिष्ठ ब्रितानी अधिकारियों के साथ मुलाकात से हुआ। 20 मिनटों की इस मुलाकात के अवसर पर एंगलिकन ख्रीस्तीय धर्मानुयायी डेविड कैमरॉन ने सन्त पापा को सन् 1864 ई. में, "अपोलोजिया प्रो वीता सुआ" शीर्षक से प्रकाशित कार्डिनल न्यूमन की कृति के प्रथम संस्करण की एक प्रतिलिपि अर्पित की।

गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए इस मुलाकात का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया किन्तु वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि वार्ताएँ मैत्रीपूर्ण रहीं जिसके दौरान वाटिकन एवं ग्रेट ब्रिटेन को प्रभावित करनेवाले मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सन्त पापा ने इस अवसर पर प्रधान मंत्री कैमरॉन के पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया तथा उनके प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.