2010-09-18 18:04:23

लैम्बर्थ प्रासाद में धर्माध्यक्षों के लिए संत पापा का संदेश


आंगलिकनों के धर्मगुऱू कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष रोवान विलियम्स ने अपने आधिकारिक निवास लैम्बर्थ प्रासाद में 17 सितम्बर को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के लिए ख्रीस्तीय विश्वास के सकारात्मक योगदान को प्रस्तुत करने का जरूरी काम है क्योंकि बहुत लोग इसे मानवीय स्वतंत्रता के लिए बाधक तथा मानव बुद्धि के लिए अपकीर्ति के रूप में देखते हैं।

संत पापा ने इस ऐतिहासिक भेंट के अवसर पर लैम्बर्थ प्रासाद में उपस्थित यूनाइटेड किंगडम के काथलिक और आंगलिकन धर्माध्यक्षों को सम्बोधित किया। उन्होंने विगत 50 वर्षों में हुई ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रयासों का स्मरण करते हुए कहा कि हम सब कठिनाईयों और विभाजनों के मुद्दों को जानते हैं। इस समय हमारा ध्यान आस्था और मित्रता पर केन्द्रित हो जो दोनों कलीसियाओं के मध्य है। ईशशास्त्रीय संवाद में प्रगति हो रही है ताकि अतीत के विभाजनों को दूर किया जा सके। ब्रिटेन जैसे बहुधार्मिक समाज में ख्रीस्तीय सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिए सघन ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक सहयोग की और अधिक जरूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.