2010-09-18 13:24:18

आतंकवाद के सन्देह में छः व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद सन्त पापा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं


काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें यूनाईटेड किंगडम की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तीसरे चरण में पहुँच चुके हैं। शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी के बावजूद, गुरुवार 16 सितम्बर को आरम्भ हुई उनकी चार दिवसीय यात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया।

लन्दन में शुक्रवार को ब्रितानी पुलिस ने, आतंकवाद के सन्देह में, छः व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। आरम्भिक समाचारों के अनुसार किसी सफाई कम्पनी में काम करनेवाले, आलजिरियाई मूल के ये छः व्यक्ति सन्त पापा की हत्या का षड़यंत्र रच रहे थे।

ग़ौरतलब है कि सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, इस समय, ब्रिटेन की यात्रा पर हैं।

वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि ख़तरे की आशंका के बावजूद, "सन्त पापा इस यात्रा से अत्यन्त प्रसन्न हैं तथा किसी प्रकार से आहत नहीं हैं।"

स्कॉटलैण्ड यार्ड की पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लन्दन की पुलिस ने आतंकवादी कृत्यों को उकसाने तथा उनकी तैयारी करने के लिये छः व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी उम्र 26, 27, 29, 36, 40 एवं 50 वर्ष है जिन्हें आतंकवाद दण्डाधिनियम 2000 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार उक्त गिरफ्तारियों के बाद सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक कड़ा कर दिया गया है।

फादर लोमबारदी ने कहा, "हमें स्थानीय पुलिस पर पूर्ण भरोसा है अतः कार्यक्रम में किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.