2010-09-17 19:07:26

विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों के लिए संत पापा का संदेश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ब्रिटेन में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के लिए मिले इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया। विभिन्न धर्मों के मध्य सब स्तरों पर संवाद के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक स्तर पर, विभिन्न तरीकों में, हम निजी रूप से यात्रा कर रहे हैं जो मानव अस्तित्व के अंतिम अर्थ से जुडे सवालों का जवाब देती है। पवित्रता की खोज ही मानव ह्दय की तृष्णा को बुझा सकती है।

उन्होंने कहा कि द्वितीय वाटिकन महासभा के समय से ही काथलिक कलीसिया विभिन्न धर्मों के विश्वासियों के साथ सहयोग और संवाद के महत्व पर विशेष जोर देती रही है। फलप्रद होने के लिए अंतर धार्मिक संवाद में शामिल होनेवाले पक्षों के मध्य परस्पर आदान प्रदान करने की जरूरत होती है। परस्पर सम्मान, धार्मिक स्वतंत्रता, सार्वजनिक आराधना के कृत्यों में शामिल होना, अत्याचार और सतावट सहे बिना अंतःकरण की स्वतंत्रता तथा धर्मांतरण की आजादी जहाँ इस प्रकार का सम्मान और खुलेपन की स्थापना हो तो सब धर्मों के लोग शांति और परस्पर समझदारी के लिए असरकारी रूप से काम कर सकेंगे।

संत पापा ने कहा कि काथलिक विश्वासी अन्य धर्मों के विश्वासियों के साथ मित्रता के सेतु बनाने, अतीत की गल्तियों को दूर करने तथा विभिन्न समुदायों के मध्य विश्वास बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.