2010-09-17 19:09:49

ब्रिटेन के ख्रीस्तीय बच्चों के लिए संत पापा का संदेश


लंदन के टिविकेनहाम स्थित संत मेरी यूनिवर्सिटी कालेज के स्पोर्टस कैम्पस में ब्रिटेन के काथलिक विद्यालयों से आये लगभग 4 हजार बच्चे उपस्थित थे। संत पापा ने जोन पौल द्वितीय को समर्पित फाउंडेशन का उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट और टेलिविजन के माध्यम से जुडे सम्पू्र्ण इंगलैंड, स्काटलैंड और वेल्स के काथलिक विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्बोधित किया। विभिन्न राष्ट्रीयता और धार्मिक पृष्ठभूमि से आये बच्चों को उन्होंने पवित्र व्यक्ति बनने का आह्वान किया और यह आशा व्यक्त कि इनमें से कुछ 21 वीं सदी के संत बनेंगे। संत पापा ने कहा कि विश्व को महान वैज्ञानिकों और अर्थशास्त्रियों इतिहासकारों और दर्शनशास्त्रियों की जरूरत है और सबसे महत्वपूर्ण चीज एक विद्यालय दे सकता है वह है समग्र शिक्षा जो बच्चों को ईश्वर की महान सृष्टि में अपने स्थान के बारे में व्यापक समझ पानें में मदद करती है। संत पापा ने सच्ची खुशी और जीवन की परिपूर्णता जैसे विषयों पर बच्चों को बहुत ही सरल भाषा में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जब हम ईश्वर के मित्र बनते हैं तथा उन्हें अपने जीवन को चलाने के लिए मार्गदर्शन देने की अनुमति देते हैं तब सच्ची खुशी पायी जा सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.