2010-09-15 11:56:00

जिनिवाः संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थी शिविरों में बच्चे सबसे असुरक्षित


संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थी शिविरों में बच्चे सबसे असुरक्षित हैं। जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार परिषद द्वारा तैयार रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र संघ राष्ट्र की वरिष्ठ अधिकारी राधिका कुमारस्वामी ने कहा है कि शरणार्थी शिविरों में बच्चों की सुरक्षा बहुत कम है।
उनके अनुसार सुरक्षा की कमी के कारण बच्चे यौन शोषण और संघर्षरत गुटों द्वारा बलपूर्वक सेना में भर्ती किए जाने के शिकार होते हैं। सूडान, चाड और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो सहित कई देशों में ऐसे शिविर हैं जहाँ बच्चों का शोषण हो रहा है।
बच्चों के शोषण का कारण बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा की कमी इसकी एक वजह है लेकिन मुख्य वजह इन शिविरों में समान नियमों की अनुपस्थिति है।
ग़ौरतलब है कि कुछ शिविरों का संचालन संयुक्त राष्ट्र संघ करता है, कुछ का लोकोपकारी राहत एजेंसियाँ करती हैं और कुछ शिविर विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा संचालित किये जाते हैं इसलिये सब शिविरों में एक समान नियम और कानून नहीं होते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.