2010-09-14 09:27:07

प्रेरितिक यात्रा की सफलता के लिये प्रार्थना की याचना


कास्तेल गंदोल्फो, 13 सितंबर, 2010 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें लोगों से अपील की है कि वे 16 सितंबर, वृहस्पतिवार से आरंभ होनेवाली यूनाईटेड किंगडम में होने वाली अपनी 17वीं अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा की सफलता के लिये प्रार्थना करें। संत पापा ने उक्त निवेदन उस समय किये जब उन्होंने 12 सितंबर को परंपरागत रविवारीय देवदूत प्रार्थना के बाद लोगों को सबोंधित किया।
संत पापा ने कहा वे वृहस्पतिवार को मैं इंगलैंड की यात्रा पर जा रहा जहाँ वे कार्डिनल जोन हनेरी न्यूमैन को धन्य घोषित करेंगे अतः उन्होंने लोगों से अपने प्रेरितिक यात्रा की सफलता के लिये प्रार्थना करें।
ज्ञात हो कि संत पापा अगले गुरुवार 16 सितंबर से इडिनबर्ग और स्कॉटलैंड की यात्रा करेंगे और होलीरूडहाउस में के राजमहल में महारानी इलिज़बेथ द्वितीय से मुलाक़ात करेंगे।
वहीँ पर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेंगे और स्कॉटलैंड में ग्लासगाउ के बेलाहाउसटन पार्क लोगों के लिये यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे। ज़ेनित समाचार ने बताया कि संत पापा शुक्रवार 17 सितंबर को काथलिक शिक्षा से जुड़े विश्व के नेताओं को संबोधितक करेंगे और वहीं पर वाल्डेग्रेभ ड्रॉविंग रूम में अन्य सम्प्रदाय के धार्मिक नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।
संत पापा लमबेथ में कंटेरबरी के अंगलिकन धर्माध्यक्ष रोवान विलियम्स भेंट करेंगे और वहाँ उपस्थित कैथोलिक और अंगलिकन धर्माध्यक्षों को संबोधित करेंगे। इसी दिन संत पापा विभिन्न प्रतिनिधियों विशेषकर सिविल सोसायटी के सदस्यों, बुद्धिजीवियों संस्कृति और व्यवसाय से जुड़े लोगों और राजदूतों से भी मुलाक़ात करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार संत पापा शनिवार 18 सितंबर को ब्रिटेने के प्रधानमंत्री डेविड कैमेरून से धर्माध्यक्षीय प्रासाद में मिलेंगे। इसके बाद संत पापा वेस्टमिन्सटर में अवस्थित ‘मोस्ट प्रेशियस ब्लड ऑफ आवर लॉर्ड जीज़स क्राइस्ट’ महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग सम्पन्न करेंगे। मिस्सा पूजा के बाद युवाओं से मिलने का भी कार्यक्रम शामिल है।
ज़ेनित समाचार ने संत पापा के कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए यह भी बताया है कि पोप वृद्धों के लिये बनाये संत पीटर नामक आवासीय संस्थान जायेंगे और उनसे मुलाक़ात करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व संत पापा रविवार को बरमिंघम के कोफटन पार्क में आयोजित समारोह में कार्डिनल हेनरी न्यूमैन को धन्य घोषित करेंगे।
रविवार 19 सितंबर को ही इसके बाद स्कॉटलैंड, इंगलैंड और वेल्स के धर्माध्यक्षों से भी मुलाक़ात करने के साथ ही संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का समापन हो जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.