2010-09-11 13:03:16

संभवित विरोध प्रदर्शन के इरादे से वाटिकन ‘चिन्तित’ नहीं-वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 11 सितंबर 2010 (ज़ेनित) अगले सप्ताह होने वाले संत पापा के इंगलैंड दौरे के समय कुछ लोगों के द्वारा संभवित विरोध प्रदर्शन के इरादे से वाटिकन ‘विचलित’ नहीं है।

उक्त बात की जानकारी वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर लोमारदी ने उस समय दी जब स्थानीय पत्रकारों ने इंगलैंड के लंदन में होने वाले प्रस्तावित विरोध मार्च के बारे में प्रश्न किया।

ज़ेनित समाचार ने बताया कि कुछ लोगों ने ‘संत पापा का विरोध करो’ नामक एक अभियान चलाया है जिसके तहत् वे 18 सितंबर को लंदन में प्रदर्शन करेंगें।

इस दल ने चर्च द्वारा यौन दुराचार और अन्य मामलों के संबंध में चर्च के रवैये पर असंतुष्टि जतायी है। फादर लोमबारदी ने कहा कि प्रस्तावित विरोध से वाटिकन ‘चिन्तित’ नहीं है।

इस प्रकार की घटनायें ब्रिटेन जैसे बहुलवादी समाज में आम बात है और व्यक्ति को अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है।

 वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि हाल में ‘टैबलेट’ द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि ब्रिटिश समाज का एक छोटा-सा वर्ग है जो संत पापा यात्रा का विरोध कर रहा है।

इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि जितनी संख्या में लोगों ने संत पापा की ब्रिटन यात्रा के बारे में रुचि दिखायी है उस की तुलना में विरोध करने वालों की संख्या नगण्य है।

फादर लोम्बारदी ने बताया कि यूनाईटेड किंगडम की यह यात्रा संत पापा की 17वीं मह्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी ।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि संत पापा 17 सितंबर को लैनकास्टेर हाउस में राजनीतिज्ञों के साथ होने वाले भोज में शामिल नहीं होंगे। उनके स्थान में कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने वाटिकन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फादर लोमबारदी ने बताया कि संत पापा खुद ही  19 सितंबर को होने वाले कार्डिनल जोन हेनरी न्यूमैन की धन्य घोषणा समारोह की अध्यक्षता करेंगे जिसे ‘सकारात्मक तरीके’ से देखा जाना चाहिये।

इसके द्वारा संत पापा कार्डिनल न्यूमैन के प्रति अपना विशेष सम्मान दिखाना चाहते हैं। विदित हो धन्य घोषणा समारोह की अध्यक्षता, संत बनाये जाने के लिये बनायी गयी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष के द्वारा सम्पन्न किये जाने की परंपरा है।











All the contents on this site are copyrighted ©.