2010-09-10 16:55:51

संत पापा की ब्रिटेन यात्रा सामान्य ईसाई मिशन पर केन्द्रित होगी


(वाटिकन सिटी सीएनएस) परमधर्मपीठीय ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कुर्त कोच ने कहा है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ग्रेट ब्रिटेन की यात्रा ईसाई एकता के सुदृढ़ पलों को व्यक्त करेगी लेकिन इसके साथ ही इस पर केन्द्रित रहेगी कि विभाजन करनेवाले मुद्दों पर ईसाई एक साथ काम कर सकें। महाधर्माध्यक्ष कुर्त कोच ने कहा कि यह प्रत्यक्ष है कि आंगलिकन और रोमी काथलिक कलीसिया के मध्य वार्ता में समस्याएँ हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हमारे बीच जो सामान्य है उन पर बातचीत की जाये। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को जब कैंटरबरी में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें और आंगलिकन महाधर्माध्यक्ष रोआन विलियम्स एक साथ संध्या प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे ख्रीस्तीय समुदायों के सामने एक साथ काम करने और प्रार्थना करने की चुनौतियां होंगी ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि ख्रीस्तीय संदेश की दृढ़तापूर्वक उदघोषणा हो और ब्रिटिश जीवन में विश्वास की रचनात्मक संलग्नता हो।
महाधर्माध्यक्ष कोच और समिति के अन्य अधिकारियों ने 9 सितम्बर को रिपोर्टरों के साथ मुलाकात करते हुए 16 से 19 सितम्बर तक संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की स्काटलैंड और इंगलैंड यात्रा के ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक महत्व मुख्य रूप से काथलिक आंगलिकन संबंध पर विचार विमर्श किया।

आंगलिकन समुदाय द्वारा महिलाओं को पुरोहित और धर्माध्यक्ष अभिषिक्त करने तथा समलैंगिक युग्मों को आशीष देने के निर्णय के कारण ख्रीस्तीय एकता के प्रसार के प्रयासों में गतिरोध उत्पन्न हुआ है। इसके साथ ही उक्त निर्णयों से आंगलिकन समुदाय के अंदर भी तनाव उत्पन्न हुआ है। कुछ आंगलिकनों ने अपनी आंगलिकन विरासतों के कुछ अंशों को संरक्षित रखते हुए रोमन काथलिक चर्च में शामिल होने पर विचार किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.