2010-09-04 20:11:38

न्यूज़ीलैंड में भूकंप के बाद इमरजेंसी


न्यूजीलैंड, 4 सितंबर, 2010 (साभार बीबीसी) न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी शहर क्राइस्टचर्च में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात मापी गई है।
भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से क़रीब 55 किलोमीटर दूर ज़मीन के 12 किलोमीटर की गहराई में पाया गया है।
भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर शहर में तबाही की बात की जा रही है.क्राइस्टचर्च न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इसकी आबादी 3.86 लाख है।
क्राइस्टचर्च के मेयर बॉब मेयर ने शहर में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है.पुलिस का कहना है कि शहर की कुछ इमारतों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुँची है और मलबा सड़क पर पड़े हुआ है।
कुछ इमारतों को सुरक्षा कारणों से बंद भी कर दिया गया है.इस क्षेत्र में कई पुलों को भी क्षति पहुँची है और हज़ारों लोग बिना बिजली और पानी के रह रहे हैं।
अभी तक किसी के मरने की कोई ख़बर नहीं है लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भूकंप स्थानीय समय के हिसाब से तड़के उस समय आया जब लोग सो रहे थे।
न्यूज़ीलैंड में एक साल में क़रीब 14 हज़ार भूकंप आते हैं लेकिन इनमें से लगभग 20 ही ऐसे होते हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पाँच से ज़्यादा होती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.