2010-09-03 16:56:28

विश्व युवा दिवस 2011 के लिए संत पापा के संदेश की प्रकाशना


स्पेन की राजधानी मैड्रिड में अगस्त 2011 में मनाये जानेवाले 26 वें विश्व युवा दिवस के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के संदेश की प्रकाशना 3 सितम्बर को की गयी। संदेश का शीर्षवाक्य कलोसियों के नाम प्रेरित संत पौलुस के पत्र अध्याय 2 के 7 वें पद को लिया गया है- " ईसा मसीह में आपकी जड़े गहरी हों और नींव सुदृढ़ हो, आप विश्वास में दृढ़ बने रहें "। संत पापा ने 6 अगस्त को हस्ताक्षरित अपने इस संदेश में कहा है कि आस्ट्रेलिया के सिडनी में सन 2008 में सम्पन्न विश्व युवा दिवस समारोह तथा इसके माध्यम से मिले वरदानों- विश्वास की समृद्धि, कलीसियाई समुदायों की सामुदायिकता के निर्माण का वे बहुधा स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है यूरोप को अपनी मसीही जड़ों की पुर्नखोज करने की बहुत अधिक जरूरत है और यह विश्व युवा दिवस समारोह मैड्रिड में सम्पन्न होगा। वे युवाओं को बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहन देते हैं जो यूरोप और सम्पूर्ण विश्व में कलीसिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

संत पापा ने कहा कि वे महान आनन्द के साथ आगामी विश्व युवा दिवस समारोह की प्रतीक्षा कर रहे हैं। युवा कलीसिया और समाज का भविष्य हैं। वे ईश्वर और येसु ख्रीस्त् में अपने विश्वास को मजबूत करें। येसु ख्रीस्त, कलीसिया के द्वारा युवाओं को विश्वास में मजबूत करना चाहते हैं।

संत पापा ने कहा है कि येसु ख्रीस्त पर विश्वास करना और उनका अनुसरण करना आसान नहीं है। निजी असफलताओं तथा अनेक आसान उपायों की आवाज के कारण यह बाधित होता है लेकिन युवा निराश नहीं हों। वे ईसाई समुदाय और कलीसिया के समर्थन पाने के लिए उनको ढ़ाढ़स देते हैं। युवाजन मैड्रिड में सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह में सहभागी होने के लिए धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और युवा लीडरों की सहायता से इस वर्ष सावधानीपूर्वक तैयारी करें। समारोह की गुणवत्ता आध्यात्मिक तैयारी, प्रार्थना, ईश वचन का पठन और श्रवण करने तथा परस्पर सहयोग पर निर्भर करता है।

संत पापा ने युवाओं से कहा है कि कलीसिया युवाओं पर निर्भर करती है। उसे युवाओं के जीवंत विश्वास, रचनात्मक उदारता और आशा की शक्ति की जरूरत है। युवाओं की उपस्थिति कलीसिया को नवीकृत कर उमंग तथा नयी शक्ति से भर देती है। विश्व युवा दिवस समारोह न केवल युवाओं लेकिन सम्पूर्ण ईश प्रजा के लिए कृपा है। स्पेन में कलीसिया युवाओं का स्वागत करने के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रही है ताकि वे विश्वास के आनन्दपूर्ण अनुभवों की शेयरिंग कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.