2010-08-30 20:12:49

धन्य मदर तेरेसा के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी रेलगाड़ी में


कोलकाता, 30 अगस्त, 2010 (उकान) मदर तेरेसा के सम्मान में उनकी जन्मसदी पर भारतीय रेलवे केन्द्रीय मंत्री ममता बनर्जी ने एक नयी रेल का उद्घाटन किया है। इस रेलगाड़ी की विशेषता है कि इसमें धन्य मदर तेरेसा के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगायी गयी है।
26 अगस्त को रेलवे मंत्री सुश्री बनर्जी और मिशनरिस ऑफ चरिटी की परमाधिकारिणी मदर जेनरल सिस्टर प्रेमा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
मदर तेरेसा के सम्मान में चलाये जा रहे इस ट्रेन को पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदाह स्टेशन पर रखा गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए सिस्टर प्रेमा ने कहा कि धन्य मदर तेरेसा को सम्मानित करने के लिये वह पूरे धर्मसमाज की ओर से रेलवे विभाग के प्रति कृतज्ञ हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जब से मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज की स्थापना हुई है उनके धर्मसमाज ने भारतीय रेलवे की सुविधाओं का भरपुर उपयोग किया है।
विदित हो कि इस विशेष रेलगाड़ी में तीन कोच वातानुकूलित है जिसमें मदर तेरेसा कि प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसमें मदर तेरेसा के जीवन, कार्यों और संदेश संबंधी तस्वीर रखे गये हैं।
रेल मंत्री सुश्री बनर्जी ने बताया कि रेल 10 मुख्य रेलवे स्टेशनों से होकर गुज़रेगी और प्रत्येक स्टेशन में दो-दो दिनों तक इस दिनों कर रुकेगी ताकि लोग प्रदर्शनी का देख सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि अगले छः महीनों में इस प्रदर्शनी रेल को देश के अन्य भागों में भी लिया जायेगा ताकि लोग मदर तेरेसा की अपनी श्रद्धांजलि दे सकें।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री ने कहा है कि ‘मदर तेरेसा ईश्वरीय दूत थीं जिनकी मध्यस्थता से हमें आध्यात्मिक चंगाई मिल सकती है’।
विदित धन्य मदर तेरेसा सन् 1929 में 19 वर्ष की आयु में एक लोरेटो सिस्टर के रूप में भारत आयीं थीं और उन्होंने सन् 1950 ईस्वी में मिशनरीस ऑफ चरिटी धर्मसमाज की स्थापना की। 87 साल की आयु में उनकी मृत्यु 5 सितंबर सन् 1997 ईस्वी को कोलकाता में हुई।










All the contents on this site are copyrighted ©.