2010-08-30 20:10:39

इंटरनेट और नयी मीडिया पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार


वाटिकन सिटी, 30 अगस्त, 2010 (ज़ेनित) सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति ने इंटरनेट और नयी मीडिया के प्रयोग संबंधी विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की है।
सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो चेली ने वाटिकन रेडियो को बताया कि मीडिया युग में काथलिक कलीसिया के सामने एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी वह है इंटरनेट और नयी मीडिया के इस युग में काथलिक रेडियो और टेलेविज़न की भूमिका।
उन्होंने कहा कि काथलिक समाचारपत्रों के बारे में भी यही सवाल उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि काथलिक मीडियाकर्मियों का यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 4 से 7 अक्तूबर को रोम में आयोजित किया जायेगा।
विश्व के धर्माध्यक्षीय समितियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस सेमिनार के लिये तीन प्रतिनिधि भेजें जिसमें दो प्रतिनिधि मीडिया विशेषज्ञ हों और एक मीडिया तकनीकि विशेषज्ञ।
महाधर्माध्यक्ष चेली ने बताया कि धर्मप्रांतों की प्रतिक्रयायें उत्साहवर्द्धक है। उन्होंने कहा कि अब तक 58 देशों के 180 प्रतिनिधियों के नामों की सूची उनके कार्यालय तक भेज दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा इससे आयोजकों हौसला भी बढ़ा है। धर्माध्यक्षों का यह उत्साह यह दिखाता है कि पूरी कलीसिया मीडिया संबंधी कलीसियाई जिम्मेदारी के प्रति सचेत है।
महाधर्माध्यक्ष चेली ने सेमिनार की विषयवस्तु के बारे में बताते हुए कहा कि इस सेमिनार में उन बातों की चर्चा होगी जिससे लोग संप्रेषण और सत्य के संबंध को समझ पायेंगे। इसके साथ ही सेमिनार में काथलिक मीडिया और चर्च-विवादों के संबंध में विचार-विमर्श किये जा सकेंगे।
उन्होंने इस बात को भी याद दिलाया कि संत पापा ने भी ‘वर्ल्ड कम्यूनिकेशनस डे’ के अवसर पर लोगों का ध्यान डिज़ीटल मीडिया की ओर खींचा था।
महाधर्माध्यक्ष ने इस बात की आशा जतायी कि इस सेमिनार से मीडिया संबंधी कई गंभीर मुद्दों के संबंध में चर्च को कुछ स्पष्ट मार्गदर्शन प्राप्त होंगे।
























All the contents on this site are copyrighted ©.