2010-08-27 16:20:08

स्टडी सर्कल की वार्षिक बैठक कास्तेल गोंदोल्फो में शुक्रवार से सोमवार तक


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के छात्र रह चुके विद्यार्थीयों के समूह(स्टडी सर्कल) के लिए इस वर्ष अध्ययन का विषय " सेकेंड वाटिकन कौंसिल एंड इटस इम्पलीमेंटेशन " अर्थात् द्वितीय वाटिकन महासभा और इसका लागू किया जाना है। यह विषय संत पापा की परमाध्यक्षीय प्रेरिताई का केन्द्रीय विषय है। इस स्टडी सर्कल की यह वार्षिक बैठक कास्तेल गोंदोल्फो में शुक्रवार से सोमवार तक आयोजित की जा रही है। इस समूह में लगभग 40 लोग हैं जिन्होंने डोक्टरल थिसीस डोड्क्टर उपाधि पाने के लिए शोधपत्र को संत पापा के पास प्रस्तुत किया था जब वे जर्मनी के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के रूप में अध्यापन करते थे।

लोजरवातोरे रोमानो समाचार पत्र ने बताया कि इस वर्ष के अध्ययन सप्ताहांत में मुख्य वक्ता महाधर्माध्यक्ष कुर्त कोच होंगे जो ख्रीस्तीय एकता प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के नये अध्यक्ष हैं। स्विटजरलैंड के महाधर्माध्यक्ष कुर्त दो लेक्चर देंगे पहला लेक्चर वाटिकन टू बिटविन ट्राडिशन एंड इन्नोवेशन विषय पर तथा दूसरा लेक्चर " साकरोसांकतुम कोनसिलियुम " और रिफोर्म इन द लिटरजी पर होगा। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें विचार विमर्श के कुछेक सत्रों में शामिल होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.