2010-08-27 16:20:53

जीजस औफ नाजरेथ नामक पुस्तक का दूसरा अंक 13 मार्च को उपलब्ध होने की संभावना


वाटिकन पब्लिशिंग हाउस के निदेशक जुसेप्पे कोस्टा ने कहा है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की जीजस औफ नाजरेथ नामक पुस्तक का दूसरा अंक अगले साल 13 मार्च, चालीसाकाल के प्रथम रविवार के लिए बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह घोषणा जुसेप्पे कोस्टा ने मंगलवार को वाटिकन रेडियो में की। उन्होंने बताया की पुस्तक को प्रकाशित करने के लिए 18 पब्लिशिंग हाउस के साथ समझौते की पुष्टि की जा चुकी है लेकिन आगामी माहों में और अन्य प्रकाशनों से मिलनेवाले आग्रहों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जीजस औफ नाजरेथ पुस्तक का दूसरा अंक येसु ख्रीस्त के दुःखभोग और मृत्यु पर केन्द्रित है इसलिए पब्लिशर्स का लक्ष्य है कि इसे चालीसाकाल के समय प्रकाशित किया जाये। इस समय पुस्तक का अनुवाद किया जा रहा है तथा पुनरीक्षण को बाद यह 15 जनवरी तक पब्लिशिंग हाउसेस के पास होगा। अंग्रेजी भाषा में इस पुस्तक का प्रकाशन इग्नासियुस प्रेस द्वारा किया जायेगा।
रोम परिसर में कोस्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में ग्रीष्म अवकाश व्यतीत कर रहे संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपनी पुस्तक जीजस औफ नाजरेथ के तीसरे और अंतिम अंक पर काम कर रहे हैं। वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने विगत माह इस आशय की पुष्टि की थी। जीजस ओफ नाजरेथ नामक से रचित पुस्तक का तीसरा और अंतिम अंक येसु की बाल्यावस्था पर केन्दित है।








All the contents on this site are copyrighted ©.