2010-08-26 17:00:59

सोमालिया में शांति स्थापना के लिए संत पापा की अपील


(रोम जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कास्तेल गोंदोल्फो में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय आग्रह किया कि अफ्रीकी राष्ट्र सोमालिया में जीवन और मानवाधिकारों का सम्मान किया जाये जहाँ सरकारी सैनिकों और इस्लामी लड़ा़काओं को बीच संघर्ष होने से कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल कायदा उत्प्रेरित अल शहबाब अभियान के विद्रोहियों और अफ्रीकी यूनियन समर्थित सरकारी सेना के बीच सोमवार से संघर्ष जारी है।
संत पापा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके विचार मोगादिशु की तरफ जाते हैं जहाँ से क्रूर हिंसा के समाचार आते रहे हैं और कल व्यापक नरसंहार की घटना हुई है। वे मृतकों और पीड़ितों के परिजनों तथा सोमालिया के सबलोगों के साथ हैं जो नफरत और अस्थायित्व के कारण पीड़ा सह रहे हैं। उनकी आशा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहायता से यथासंभव उपाय किये जायें ताकि जीवन और मानवाधिकारों का सम्मान करने की स्थिति पुनः बहाल की जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.