2010-08-26 16:59:18

धन्य मदर तेरेसा के जन्म शतवर्षीय समारोह पर धर्मसमाज प्रमुख सिस्टर प्रेमा का संदेश


(रोम सीएनए) मिशनरीज औफ चारिटी धर्मसमाज की प्रमुख सुपीरियर सिस्टर प्रेमा ने धर्मसमाज के सदस्यों के नाम प्रेषित पत्र में कहा है कि मदर तेरेसा सब लोगों के लिए वे किसी भी आयु, धार्मिक सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के हों उनके लिए सतत प्रेरणा हैं। मदर तेरेसा का संदेश कि ईश्वर ने हमें उच्चतर चीजों के लिए बनाया है- प्रेम करने और प्रेम पाने के लिए। यह हमें हमारे दैनिक जीवन के संघर्षों अकेलेपन और कठिनाईयों से परे देखने के लिए सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर को प्रेम करने तथा उनका प्रेम अन्यों के साथ बाँटने के लिए बुलाये गये हैं और हम इसे अपने परिवार से आरम्भ करते हैं।
मदर तेरेसा के शब्दों को उद्धृत करते हुए मदर प्रेमा ने लिखा कि एक दूसरे के लिए मुस्कुरायें, परिवार में एक दूसरे के लिए समय दें, हम नहीं जानते हैं कि एक सरल मुस्कान कितना अधिक भला कर सकती है। उन्होंने शतबर्षीय समारोह के लिए अपने संदेश में लिखा है कि प्रेम करने की खुशी और प्रेम किये जाने का शेयरिंग करें, ईश्वर के प्रेम को बेहतर जान सकने के लिए प्रार्थना करें, छोटे छोटे कामों को भी महान प्रेम की भावना में करें ये सब हमारे जीवन को ईश्वर के लिए सुंदर बना देंगे। ये साधारण काम विश्व को बदल देंगे क्योंकि मदर तेरेसा कहती थीं- एक मुस्कान मुस्कान पैदा करती है और प्रेम से प्रेम उत्पन्न होता है।
इस समय मिशनरीज औफ चरिटी धर्मसमाज के लगभग 5 हजार धर्मबहनें और 500 धर्मबंधु निर्धनों में सबसे निर्धन लोगों के लिए धन्य मदर तेरेसा द्वारा 60 वर्ष पूर्व आरम्भ किये गये प्रेम और सेवा के मिशन काम को जारी ऱखे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.