2010-08-24 12:14:36

पश्चिम बंगालः मदर तेरेसा की शताब्दी समारोहों का उदघाटन



पश्चिम बंगाल में मदर तेरेसा की शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों का उदघाटन सोमवार को बरुईपुर के महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग द्वारा सम्पन्न हुआ।

24 परगना ज़िले स्थित बरुईपुर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष साल्वादोर लोबो ने मरियम को समर्पित महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर शताब्दी समारोहों का औपचारिक उदघाटन किया।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में धर्माध्यक्ष ने कहा, "ख्रीस्तयाग मदर के जीवन का प्रमुख अंग था इसलिये उनके शताब्दी वर्ष में हम सब ख्रीस्तयाग में भाग लेने के बाद ही अपनी दिनचर्या आरम्भ करें।"

सभी से धर्माध्यक्ष ने अपील की कि वे मदर की तरह ही शांति के वाहक बनें।









All the contents on this site are copyrighted ©.