2010-08-23 19:31:41

मदर तेरेसा की जीवनी अमर चित्र कथा में


कोलकाता, 23 अगस्त, 2010 (उकान) अमर चित्र कथा (एसीके) के प्रबंधन ने उकान समाचार को बताया कि उनकी संस्था मदर तेरेसा की जन्मसदी मनाने के लिये मदर तेरेसा की जीवनी अमर चित्र कथा में प्रकाशित करेगी।
एसीके मीडिया की प्रोडक्ट मैनेजर सविता पाई ने बताया कि मदर के जीवन की कहानी में मदर तेरेसा की सेवा के बारे में बतलाया गया है।
जन्म से एक अल्बानियन होने के बावजूद मदर तेरेसा ने भारत के ग़रीब पीड़ित ज़रूरतमंद और विशेषकर के बच्चों की सेवा के लिये अपने को समर्पित कर दिया।
सविता का मानना है कि मदर तेरेसा की जीवनी प्रकाशित होने से बच्चे भी मदर तेरेसा के महान् कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेंगे। एसीके की सम्पादिका रीना पुरी ने बताया कि मदर तेरेसा के बारे में 40 पेजों वाली पुस्तिका बनाते समय काफी खोज़बीन किये गये ।
उनके जीवन के बारे में प्रकाशित जानकारियों के अलावा उन लोगों से भी जानकारियाँ हासिल की गयीं हैं जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मदर के साथ अपना जीवन बिताया था। उन्होंने बताया कि मदर तेरेसा के जीवन की कहानी लिखने में करीब 8 महीने लगे।
















All the contents on this site are copyrighted ©.