2010-08-23 19:29:16

अरकानसस के लोगों ने मदर तेरेसा के पवित्र अवशेष के दर्शन किये


लिटल रॉक 23 अगस्त, 2010 (सीएनए) अमेरिका के अरकानसस के लोगों ने मदर तेरेसा के पवित्र अवशेष के दर्शन किये।

सेक्रेड हार्ट ऑफ जीज़स चर्च की एक सदस्या मार्गेरिता बटलर ने कहा कि मदर तेरेसा के वस्तुओं को छू पाना बड़े ही सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि वे विश्वास करती हैं कि मदर तेरेसा की मध्यस्थता से उन सबों को कृपा प्राप्त होंगे जो उनपर भरोसा रखते हुए प्रार्थना करेंगे।

ज्ञात हो कि पूरा विश्व 26 अगस्त को कोलकाता की मदर तेरेसा के जन्म की 100वीं वर्षगाँठ मनायेगा।

इसी अवसर पर मिशनरिस ऑफ चारिटी की धर्मबहनों ने अरकानसस में मदर तेरेसा के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के पवित्र अवशेष लोगों दर्शनार्थ उपलब्ध कराया था ।

बटलर के साथ करीब 1,200 लोगों ने मदर तेरेसा का रक्त और उनके बालों को देखा। इसके साथ ही  इस अवसर पर द्वितीय स्तर के पवित्र अवशेषों में मदर तेरेसा के द्वारा प्रयोग किया जाने वाला क्रूस, रोजरी और सैंडल को भी दिखाया गया।

विदित हो प्रथम श्रेणी के अवशेषों में संतों के शारीरिक अवशेष विशेषकर बाल, अस्थि और रक्त को माना जाता है।

द्वितीय श्रेणी के अवशेषों में संतों के उन वस्तुओं को जिनका प्रयोग उन्होंने अपने जीवन में किया जैसे – क्रूस, रोजरी, चप्पल या उनके परिधान।

यह भी ज्ञात हो कि लिटल रॉक अरकानसस ही मदर तेरेसा के अवशेषों के प्रदर्शन का अंतिम पड़ाव था। इसके बाद पवित्र अवशेषों को मिशनरिस ऑफ चरिटी धर्मसमाज के मुख्यालय कोलकोता वापस ले जाया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.