2010-08-23 19:27:14

" प्रेम सम्पन्न समाज "  के निर्माण के लिये कार्य करें


कास्तेल गंदोल्फो, 23 अगस्त, 2010 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने माता मरिया  दुनिया की महारानी पर्व के अवसर पर रविवार 22 अगस्त तो विश्व शांति के लिये विशेष प्रार्थना की है।

संत पापा ने माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करते हुए कहा कि कुँवारी मरिया लोगों को सहायता करें ताकि वे ऐसी दुनिया के निर्माण के कार्य करें जहाँ " प्रेमपूर्ण सभ्यता " हो।

संत पापा ने ये प्रार्थनायें उस समय चढ़ायीं जब उन्होंने रोम से 40 किलोमीटर की दूरी कास्तेल गंदोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय प्रासाद में परंपरागत देवदूत प्रार्थना के पूर्व लोगों को संबोधित किया।

संत पापा ने मरिया दुनिया की महारानी के महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि ईश्वर ने माता को दुनिया की शांति की महारानी बनाया ताकि वह लोगों को दुनिया में शांति स्थापना के लिये मदद दे सके। 

संत पापा ने रविवारीय सुसमाचार के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि यह सच ही कहा गया है कि जो अगले हैं वे पिछले हो जायेंगे और जो पिछले हैं वे अगले कर दिये जायेंगे। माता मरिया के संबंध में यह बात बिल्कुल सटीक है।

संत पापा ने कहा कि घमंडियों को ईश्वर छोटा बनाता है और विनम्र लोगों को महान् बना देता है।

माता मरिया आरम्भ से ही नम्र और विनीत थी पर उसके ‘संकीर्ण द्वार’ से गुजरने के बाद ईश्वर ने उन्हें महिमान्वित किया है।

संत पापा ने लोगों से अपील की है कि वे शांति के लिये प्रार्थना करें और उन लोगों से दूर रहे हैं जो ‘अर्थहीन और तर्कविहीन’ हिंसा को बढ़ावा देते हैं।

कास्तेल गंदोल्फो की इस सभा में विभिन्न देशों से आये तीर्थयात्रियों के अलावा गलीली के ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के सदस्य, लिजनरिस ऑफ क्राइस्ट के पुरोहितगण और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।













All the contents on this site are copyrighted ©.