2010-08-21 12:28:34

मदर तेरेसा की जन्म की 100वीं वर्षगाँठ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर


कोलकाता, 21 अगस्त, 2010 (ज़ेनित) कोलकाता की मदर तेरेसा के जन्म की 100वीम वर्षगाँठ मनाने के लिय विश्व के विभिन्न भागों में तैयारियाँ जोरों पर है। 26 अगस्त गुरूवार को धन्य मदर तेरेसा का शतवर्षीय समारोह मनाया जायेगा।
मदर तेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरिस ऑफ चरिटी धर्मसमाज की परमाधिकारिणी मदर जेनरल सिस्टर मेरी प्रेमा ने कहा कि मदर तेरेसा का जीवन आज भी अनेक युवाओं, वृद्धों, ग़रीब, अमीरों और विश्व के विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों के लिये प्रेरणा का श्रोत बनी हुई है।
8 अगस्त को लिखे अपने पत्र में मदर जेनरल सिस्टर मेरी प्रेमा ने कहा कि धन्य मदर तेरेसा का शतवर्षीय समारोह लोगों के लिये इस खुशी के अनुभव करने का समय हो कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को प्यार करता है और वह इस बात को जाने कि ईश्वर का प्रेम व्यक्ति के लिये अद्वितीय है।
मदर मेरी प्रेमा ने बताया कि अमेरिका ने धन्य मदर तेरेसा के नाम पर एक डाक टिकट जारी करने का निर्णय किया और ऑस्ट्रिया कोसोवो और मोनोको ने भी ऐसी ही पहल करने की इच्छा जतायी है। उधर फ्रांस ने एक सिक्का जारी करेगा जिसमें धन्य मदर तेरेसा के साथ संत पापा जोन पौल द्वितीय की तस्वीर अंकित होगी।
मदर जेनरल ने बताया कि भारत सरकार ने ‘मदर तेरेसा एक्सप्रेस’ नामक एक नयी रेल देशवासियों के लिये देने का फ़ैसला किया है और मदर तेरेसा के जन्मदिन ही में न्यूयॉर्क के नियाग्रा नदी के पीस ब्रिज नामक पुल में सफेद और नीले रंग की बत्ती जलायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि मदर तेरेसा के जन्मदिन ही में अनेक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। रोम में कार्डिनल अनजेलो कोमस्त्री मदर तेरेसा के नाम पर दमस्कुस के संत लौरेंस महागिरजाघर में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे। इसी दिन एक प्रदर्शनी का उद्धाटन भी किया जायेगा जिसमें मदर तेरेसा की जीवनी और उनके मिशन को दर्शाया गया है। ज़ेनित समाचार ने बताया कि मदर तेरेसा के पवित्र अवशेष अमेरिका के मिडवेस्ट और कनाडा में लोगों के दर्शन के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे।
समाचार के अनुसार देश के कोलकाता के अलावा देश के विभिन्न भागों में नोवेना प्रार्थना सप्ताह मनाये जा रहे हैं।




















All the contents on this site are copyrighted ©.