2010-08-20 17:23:50

धन्य मदर तेरेसा को समर्पित कैथिड्रल के निर्माण पर डोक्यूमेंटरी


धन्य मदर तेरेसा की जन्मशती को देखते हुए काथलिक रेडियो और टेलेविजन नेटवर्क सीआरटीएन ने कोसोवो के समीप बनाये जा रहे एक नये कैथिड्रल के निर्माण पर एक डोक्यूमेंटरी तैयार की है जो प्रसिद्ध मिशनरी औफ चारिटी धर्मबहन के नाम पर होगा। यह कैथीड्रल कोसोवो के प्रिजरेन में लोकोपकारी संगठन एड टू द चर्च इन नीड एसीएन के सहयोग से बनाया जा रहा है। इस योजन की डोक्यूमेंटरी का शीर्षक ओन न्यू फाउंडेशन्स है जिसमें स्थानीय धर्माध्यक्ष, राजनीतिज्ञों और मुसलमानों के इंटरव्यू भी शामिल किये जायेंगे। यह डोक्यूमेंटरी नये कैथिड्रल की योजना, कोसोवो की संस्कृति में काथलिकों के स्थान तथा क्षेत्र में मदर तेरेसा की अपनी जड़ों पर प्रकाश डालेगी। सीआरटीएन यह डोक्यूमेंटरी बोस्नियन सहयेगी एमसी मीडिया को सहयोग से तैयार कर रहा है। इस डोक्यूमेंटरी की एक झलक यूटयूब में डाली गयी है जिसमें दिखाया गया है कि कोसोवो में एक काथलिक परिवार का पिता परिवार के अन्य सदस्यों को कैथीड्रल फंड में दान देने के लिए स्मरण करा रहा है।

टेलिविजन प्रोडयूशर्स और अन्य काथलिक मीडिया की सहायता के लिए सीआरटीएन अपनी वेबसाइट में मदर तेरेसा के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करा रहा है। इस समय सीआरटीएन की डायरेक्टरी के अंकित स्रोंतों में 1984 में विश्व युवा दिवस के समय मदर तेरेसा द्वारा दिया गया भाषण, उनकी जीवन और प्रेरिताई के बारे में लघु सीरिज, मदर की मृत्यु और राजकीय अंत्येंषिट समारोह पर डोक्यूमेंटरी तथा पेटरी प्रोडक्शन्स एमी पुरस्कार जीतनेवाली फिल्म मदर तेरेसा को सूची में शामिल किया गया है। मदर तेरेसा के अभिभावक अल्बानीयाई मूल के थे। उनका जन्म मासेडोनिया के स्कोप्जे में 26 अगस्त 1910 को हुआ था। उन्होंने 1997 में अपनी मृत्यु तक कोलकाता की झुग्गी झोपडियों में काम किया। बीमारों, निर्धनों और अनाथों के लिए किये गये उनके काम को देखते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी दिया गया था। वे वाटिकन में 2003 को धन्य घोषित की गयी थीं।
वेबसाईट के अनुसार सीआरटीएन को एड टू द चर्च इन नीड संगठन का समर्थन प्राप्त है। इस नेटवर्क का लक्ष्य डोक्यूमेंटरी, ड्रामा और धर्मशिक्षा कार्य़क्रमों के द्वारा ईसाईयों और गैर-ईसाईयों के लिए ख्रीस्तीयता की विभिन्न अभिव्यक्तियों को प्रस्तुत करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.