2010-08-18 20:40:15

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जूता फेंकने वाले शख्स को माफ़ कर दिया


जम्मु कश्मीर, 18 अगस्त, 2010 ( बीबीसी) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन पर जूता फेंकने वाले शख्स को माफ़ कर दिया है।
उन्होंने पुलिस को इस शख्स को रिहा कर देने का निर्देश दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया,'' उमर अब्दुल्ला ने अहद जान नामक इस शख्स को घर बुलाया और उनकी बात सुनी और उसके बाद पुलिस को उन्हें तत्काल रिहा कर देने को कहा। ''
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना उन्हें सहानुभूति रखने और माफ़ करने की सीख देता है.प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस पर अहद जान भावुक हो उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
"उमर अब्दुल्ला ने अहद जान नामक इस शख्स को अपने घर बुलाया और उनकी बात सुनी और उसके बाद पुलिस को उन्हें तत्काल रिहा कर देने को कहा।"
अहद जान जम्मू कश्मीर पुलिस में सिपाही हैं और वो पिछले कुछ समय से निलंबित चल रहे हैं।
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन्होंने वीआईपी दीर्घा से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर जूता फेंका था।
हालाँकि पीछे से फेंका गया ये जूता मुख्यमंत्री को नहीं लगा और मंच के पास गिर गया था. सुरक्षाबलों ने तत्काल उनको गिरफ़्तार कर लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.