2010-08-18 20:36:41

काथिलक मीडिया की भूमिका के मूल्यांकन के लिये सेमिनार


वाटिकन सिटी, 18 अगस्त, 2010 (सीएनए) सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति (पीसीसीएस) ने काथिलक मीडिया की भूमिका के मूल्यांकन के लिये 4 से 7 अक्तूबर तक एक सेमिनार का आयोजन किया है। इस सेमिनार की विषयवस्तु होगी ‘काथलिक कलीसिया के विवाद पर काथलिक मीडिया की भूमिका’।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन समाचार पत्र ‘लोसेर्भातोरे रोमानो’ न बताया कि सेमिनार में इस बात पर चर्चा की जायेगी की परंपरागत मीडिया और आधुनिक काथलिक मीडिया में क्या अंतर है।
पीसीसीएस के वेबसाइट की जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन सेमिनार में काथलिक मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन सेमिनार में काथलिक मीडिया की चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श किये जायेंगे। दूसरे दिन इस बात पर चर्चा होगी कि चर्च संबंधी विवादों काथलिक मीडिया की भूमिका।
सेमिनार के दूसरे ही दिन एक विचार-विमर्श का होगा जिसमें जिसके लिये विशेषज्ञों की एक समिति बनायी गयी है जिसमें ईशशास्त्री, चर्चप्रवक्ता, समाजशास्त्री और एक पत्रकार होगा जो सभा का संचालन करेंगे। इस सभा की विषयवस्तु होगी " कलीसियाई सहभागिता व विवाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सत्य " ।
लोसेरभातोरे रोमानो ने बताया कि अंतिम दिन में इस बात पर विशेष चर्चा होगी कि काथलिक कलीसिया के मीडियाकर्मियों को चर्च के विवादों में क्या रोल होना चाहिये














All the contents on this site are copyrighted ©.