2010-08-18 20:41:16

काठमाँडू में ‘आर्म्स डाउन’ नामक हस्ताक्षर अभियान


काठमांडू, 18 अगस्त, 2010 (उकान) नेपाल के काथलिक युवाओं ने एक अंतर धार्मिक हस्ताक्षर अभियान में अपने को शामिल कर लिया और माँग कि है कि विश्व सेना और हथियार खर्च कम करे।


उकान समाचार ने बताया कि काठमाँडू के असम्पशन चर्च के पाँच युवाओं ने आर्म्स डाउन नामक एक अभियान में हिस्सा लिया जो इंटरनैशनल रेलिजन ऑफ पीस (आरएफपी) के द्वारा 14 से 16 अगस्त तक आयोजित कया गया था।


काथलिक युवा संघ के किशोर श्रेष्ठ ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए वक्ताओं ने प्रतिभागियों को इस बात का विश्वास दिलाया कि हथियारों और सेना पर व्यय कम करने से विश्व का चेहरा बदल सकता है।


आरएफपी ने 1 लाख हस्ताक्षर जमा करने का एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाया है। इस दल ने राष्ट्रों से अपील की है कि वे सैन्य खर्चों में 10 फीसदी की कमी करे और उस राशि को सन् 1015 तक यूएन मिलेनियम डेवेलॉपमेंट गोल्स को भेजे।

इस संबंध में बोलते हुए एशिया पशिफिक यूथ नेटवर्क के नेता लौरेंस चोंग ने कहा कि आर्म्स डाउन सिर्फ़ हस्ताक्षर जमा करने का अभियान से बढ़कर है।


यह एक सामाजिक और आध्यात्मिक अभियान है जिसमें लोगों को इस बात को सोचने के लिये बाध्य किया जा रहा है कि हथियारों की होड़ों से विश्व कितना असुरक्षित हो गया है।


स्थानीय हस्ताक्षर अभियान के सदस्य चिंतामनी ने बताया कि उनका दल 60 प्रतिशत हस्ताक्षर ऑनलाईन जमा करेगा और 40 प्रतिशत कागज़ों पर।











All the contents on this site are copyrighted ©.