2010-08-17 16:07:22

बगदाद में आत्मघाती हमले में 41 मरे तथा 100 से अधिक लोग घायल


(बगदाद एशिया न्यूज) इराक की राजधानी बगदाद में एक सैन्य भर्ती केन्द्र के समीप मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 41 लोगों की हत्या हो गयी तथा 100 से अधिक लोग घायल हो गये। बम हमले का निशाना स्थल केन्द्रीय बगदाद की घनी आबादीवाले क्षेत्र में एक बस पड़ाव के निकट हुआ। जुलाई माह में ईराक में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है लेकिन हाल के वर्षों में हुई उच्च तत्र तक नहीं पहुँची है। हमला एक दिन बाद हुआ है जव भावी सरकार बनाने के लिए बातचीत को स्थगित कर दिया गया है। मार्च माह में हुए चुनाव में भूतपूर्व प्रधानमंत्री नौरी अल मालिकी के नेतृत्व वाले शिया गठबंधन के विरूद्ध इय्याद अलावी के नेतृत्व में अल ईराकिया समूह कुछेक बढ़त के साथ विजेता बना। गठबंधन बनाने के लिए की गयी वार्तालाप और बैठकें असफल हो चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ और कलीसियाई अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकतावाली सरकार बनाने का सुझाव दिया है लेकिन प्रतीत होता है कि अल नौरी हर तरह से अलावी के नेतृत्व को बाधित करना चाहते हैं। स्थानीय सूत्रों ने एशिया समाचार से कहा कि सरकार की कमी से उत्पन्न असुरक्षा के कारण चरमपंथी और आपराधिक समूह मजबूत हो रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.