2010-08-17 16:01:35

इटली के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांचेस्को कोसीगा का निधन


इटली के पूर्व राष्ट्रपति 82 वर्षीय फ्रांचेस्को कोसीगा का 17 अगस्त को निधन हो गया। इसकी सूचना संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को अविलम्ब दी गयी जिन्होंने गहन दुःख प्रकट करते हुए उन्हें प्रार्थना में याद किया। वाटिकन राज्य सचिवालय ने कुछ दिनों पूर्व संत पापा की तरफ से परमधर्मपीठीय नये सुसमाचार प्रसार परिषद के अध्यक्ष मान्यवर रीनो फिसिकेल्ला को भूतपूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पाने के लिए नियुक्त किया था। मान्यवर फिसिकेल्ला ने रोम स्थित जेमेल्ली अस्पताल में भूतपूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की थी जो ह्दय और श्वसन संबंधी तकलीफों के कारण पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती किये गये थे। श्री कोसीगा ने सन 1970 से 80 के दशक में घरेलू आतंकवाद रेड ब्रिगेड के खिलाफ देश का नेतृत्व किया था। उनके मित्र और मार्गदर्शक अल्दो मोरो की वामपंथी रेड ब्रिगेड आतंकी समूह द्वारा 1978 में हत्या कर दिये जाने के बाद श्री कोसीगा ने कहा था कि वे राजनैतिक रूप से मृत हो गये हैं। श्री कोसीगा 1979 से 1980 की अवधि में अल्पकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के बाद 1985 में इटली के राष्ट्रपति चुने गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.