2010-08-14 19:37:08

अल्जीरिया, मोरोक्को और फ्रांस के ईसाई और मुसलमानों की एक साथ तीर्थयात्रा


14 अगस्त, 2010 (एशियान्यूज़) अल्जीरिया, मोरोक्को और फ्रांस के ईसाई और मुसलमानों ने अपने देश के संत अगुस्टिन का अनुसरण करते हुए इटली के मिलान और पाविया के तीर्थस्थलों का दौरा करेंगे। ये वही स्थल हैं जहाँ उत्तरी अफ्रीकी हिप्पो निवासी संत अगुस्टिन के अवशेष रखे गये हैं।

इस दल में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने 40 साल पहले इसलाम धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अंगीकार कर लिया है। कार्यक्रम के अनुसार उत्तरी अफ्रीका के तीर्थयात्री 26 से 28 अगस्त तक मिलान में रहेंगे जहाँ संत अंब्रोस ने संत अगुस्टिन को सन् 387 में बपतिस्मा संस्कार दिया था।

इसके बाद वे पाविया और संत पीटर महागिरजाघर जायेंगे जहाँ संत अगुस्टिन के पवित्र अवशेष रखे गये हैं।
आयोजकों ने एशियान्यूज़ को बताया कि इस दल में एक जेस्विट फादर अलेक्सिस दाउचेट भी होंगे। उनके साथ 17 उत्तरी अफ्रीकी जिनमें 14 लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म स्वीकार किया है और दो ने हाल में ईसाई धर्म स्वीकार स्वीकार किया है।
इस तीर्थयात्रा के लक्ष्य को बलताते हुए फादर ने एशियान्यूज़ को बताया कि वे चाहते है कि जो भी मुसलमान येसु की आवाज़ को सुनते हैं उन्हें कलीसिया में आने से नहीं रोका जाना चाहिये।
विदित हो कि कुछ देशों जैसे फ्रांस और अल्जीरिया में कई मुसलमानों ने ईसाई बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी पर उन्हें वहाँ की स्थानीय कलीसिया ने संभवित खतरों को अंदाज़ा करते हुए उन्हें ग्रहण करने से इंकार कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.