2010-08-13 17:49:42

पाकिस्तान में बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए कलीसियाई राहत सहायता एजेंसियों ने अपने प्रयासों को बढ़ाया


पाकिस्तान में बाढ़ पीडितों को राहत सहायता पहुँचाने के लिए कलीसियाई राहत सहायता एजेंसियों ने अपने प्रयासों को बढ़ाया है ताकि सैकड़ों हजारों लोगों तक जरूरी सामग्रियाँ पहुँच सके। पाकिस्तान धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष लौरेंस सल्दान्हा को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा सांत्वना और शोक संवेदना का तारसंदेश भेजे जाने के बाद बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुँचाने के प्रयासों में गति आई है। संदेश में संत पापा ने कहा कि वे मृतकों की आत्मा को ईश्वर के हाथों सौंपते हैं तथा बाढ़पीडि़तों को सहायता उपलब्ध करानेवालों के लिए प्रार्थना करते हैं। राहत कार्य में लगे कार्यकर्ताँओं ने कहा कि बाढ़ प्रभावित अनेक क्षेत्रों में विनाशकारी परिस्थिति के कारण लोगों तक राहत सहायता पहुँचाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस्लामाबाद –रावलपिंडी में कारितास के जोन जोसेफ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित अनेक इलाकों में पहुँचना अब भी असंभव है तथा बेचैंन करनेवाली स्थिति में राहत सामग्रियों के वितरण की व्यवस्था करना कठिन है। उन्होंने कहा कि खैबर पाखतुनख्वा प्रांत के नवसेहरा स्थित होली नेम चर्च के परिसर में फादर अमीर याकूब के द्वारा प्रार्थना और कृपाओं के लिए दुआ किये जाने के बाद राहत सामग्रियों के वितरण का काम आरम्भ हुआ।

कारितास इंटरनेशनालिस ने 12 अगस्त को सदस्य एजेंसियों से पाकिस्तान में अगले तीन माह में राहत कार्यों को सम्पन्न करने के लिए 5.5 मिलियन डालर जमा करने की अपील की है। अपील में कहा गया है कि परिस्थिति बदतर होती जा रही हैं। बाढ़ के कारण 1600 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 14 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.