2010-08-10 12:14:13

हमबुर्गः जर्मनी ने सिंतम्बर 11 के आतंकवादी हमले से जुड़े मस्जिद को बन्द किया


जर्मनी के हमबुर्ग शहर में पुलिस ने उस मस्जिद को बंद कर दिया है जहाँ आल-कायदा के हमलावरों ने अमरीका पर 11 सितंबर के आतंकवादी हमले से पूर्व बैठक की थी। सोमवार को जर्मन पुलिस अधिकारियों ने हमबुर्ग स्थित तय्यबा मस्जिद पर छापा मारा। पहले इस मस्जिद का नाम आल-कूद्स मस्जिद था जिसमें आतंकवादी मुहम्मद आट्टा नमाज़ अता करने आया करता था। मुहम्मद आट्टा 11 सितम्बर के हमलावरों में से एक था।
हमबुर्ग के अन्तरिम मंत्रि क्रिस्टोफ ऑलहाऊस ने कहा कि नाम बदलने के बावजूद मस्जिद पुलिस की निगरानी में रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि अभी भी संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी मस्जिद को बैठक के लिए इस्तेमाल कर रहे थो।
ऑलहाऊस के अनुसार तलाशी के बाद मस्जिद से कंप्यूटर और कई अन्य सामग्रियाँ ज़ब्त की गई। उन्होंने बताया कि मस्जिद से जुड़े हुए सांस्कृतिक केंद्र - तय्यबा संगठन को अवैध संगठन घोषित कर दिया गया था। उन्होंने यह आशंका भी व्यक्त की कि इस्लामी मूवमेंट ऑफ़ उज़्बेकिस्तान के सदस्यों ने एक जेहादी प्रशिक्षण शिविर में जाने से पहले मस्जिद में बैठक की थी।
अमरीकी जाँचकर्ताओं का कहना है कि 11 सितंबर के हमले का षड़यंत्र हम्बुर्ग स्थित अल क़ायदा के एक गुट ने बनाई थी जिनका सरगना मोहम्मद आट्टा था। इस कुयोजना को हमलावरों ने चार विमानों के अपहरण के बाद न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, वाशिंगटन में पेंटागन और पेन्सिल्वेनिया में अन्जाम दिया। आल कायदा के इस ख़ौफ़नाक चरमपंथी हमले में लगभग 3000 लोग मारे गए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.