2010-08-06 17:39:00

नाइटस ओफ कोलम्बस संगठन का 128 वाँ महाधिवेशन सम्पन्न


(वाशिंगटन सीएनए) काथलिक लोकधर्मी लोकोपकारी संगठन नाइटस ओफ कोलम्बस का 128 वाँ महाधिवेशन अमरीका के वाशिंगटन डीसी में सम्पन्न हुआ जिसमें गर्भधारण के प्रथम क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक जीवन की रक्षा, एक पुरूष और एक महिला के युग्म पर आधारित परिवार की रक्षा, परिवारों की मजबूती तथा संत पापा की रक्षा सहित अनेक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी। पहले संकल्प में कहा गया कि गर्भपात, भ्रूणीय स्टेम सेल रिसर्च, मानव क्लोनिंग, सुखमृत्यु तथा जीवन के खिलाफ किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यों या नीतियों के विरोध में आपने गहन समर्पण और ऐतिहासिक समर्पण को नवीकृत करते हैं। जीवन की हर अवस्था में मानव जीवन की रक्षा करने तथा जीवन विरोधी नियमों के विरोध में जनप्रतिनिधियों के पास अपने विचार पहुँचाना जारी रखेंगे।

सदस्यों ने इस बात पर भी बल दिया कि वे संकटों और समस्याओं का सामना कर रही गर्भवती महिलाओं को मदद देनेवाले कार्य़क्रमों को समर्थन देना जारी रखेंगे तथा परिवार को समर्थन देनवाली नीतियों का प्रसार करने के लिए जीवन समर्थक संस्कृति के प्रति समर्पण की पुर्नपुष्टि करते हैं।

नाइट औफ कोलम्बस के सदस्यों ने पुनः स्मरण कराया कि धार्मिक स्वतंत्रता की पूरी गारंटी को आराधना करने की स्वतंत्रता तक सीमित नहीं किया जा सकता है लेकिन इसमें पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता होनी चाहिए जिसमें धर्म के सार्वजनिक आयाम, अंतःकरण या धार्मिक मान्यताओं के कारण होनेवाले भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्ति सहित एवं यह तथ्य कि विश्वासियों का आह्वान किया जाता है कि वे सामाजिक व्यवस्था बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें। संकल्प में कहा गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में कलीसिया की समझ का प्रसार करने में वे अपने प्रयासों को जारी रखेंगे तथा मानवाधिकारों के सार्वभौमिक चार्टर की धारा 18 का दृढ़तापूर्वक समर्थन करते रहेंगे।

महाधिवेशन के अंतिम सत्र में नाइटस ओफ कोलम्बस संगठन के सदस्यों ने येसु ख्रीस्त और उनकी कलीसिया के प्रति संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की जीवनपर्यंत समर्पित सेवा के लिए आभार माना। संकल्प में कहा गया कि वे प्रार्थना, तपस्या और उदारता के कृत्यों के द्वारा संत पापा के प्रति सह्दयता दिखायेंगे तथा ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वे शत्रुओं से उनकी रक्षा करें तथा उन्हें साहस और विवेक प्रदान करें कि कठिनाईयों के इन दिनों में वे कलीसिया का संचालन कर सकें। संसार में येसु के शुभ संदेश को लाने के मेषपालीय मिशन में नाइटस ओफ कोलम्बस संत पापा की सहायता और रक्षा करता रहेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.