2010-08-04 12:36:35

वॉशिंगटनः सन्त पापा की ओर से कार्डिनल बेरतोने ने नाईट्स ऑफ कोलुम्बुस संगठन को सन्देश भेजा


वॉशिंगटन में 3 से 5 अगस्त तक नाईट्स ऑफ कोलुम्बुस नामक कल्याणकारी संगठन की 128 वीँ महासभा जारी है जिसमें वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से सन्देश प्रेषित कर संगठन के सदस्यों के प्रति मंगलकामनाएँ व्यक्त की हैं।
सन्देश में कार्डिनल महोदय ने उक्त संगठन के कल्याणकारी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि एकात्मता एवं प्रेम से प्रेरित संगठन के कार्यों के लिये सन्त पापा हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि इन कार्यों द्वारा ख्रीस्त की दया एवं सुसमाचार के सत्य का साक्ष्य प्रदान किया जाता है।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विश्व पत्र "कारितास इन वेरिताते" को उद्धृत कर उन्होंने लिखा, "ईश्वर के प्रति हमारी स्वीकृति हमें अपने ज़रूरतमन्द भाई-बहनों के प्रति उदार बनाती तथा हममें यह समझदारी उत्पन्न करती है कि जीवन एकात्मता के भाव में पूरा किया जानेवाला एक हर्षपूर्ण कार्य है।"
कार्डिनल महोदय ने लिखा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, कलीसिया को प्रदत्त नाईट्स ऑफ कोलुम्बुस के उदार समर्थन तथा प्रार्थनाओँ के लिये आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कठिन घड़ियों में प्रार्थना ही उन्हें आगे बढ़ने का शक्ति प्रदान करती है।
इस वर्ष पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन के सन्दर्भ में कार्डिनल बेरतोने ने लिखा कि पुरोहितों को उनकी बुलाहट के प्रति निष्ठावान रखने के लिये सतत प्रार्थना की आवश्यकता है ताकि वे हर प्रलोभन से दूर रहें तथा पवित्रता में विकास करते जायें। कार्डिनल महोदय ने लिखा, "कलीसिया पर तथा उसके धर्माचारियों पर निराधार आक्रमणों की पृष्टभूमि में सन्त पापा का पूरा विश्वास है कि सर्वाधिक प्रभावशाली उत्तर ईश वचन के प्रति निष्ठा, पवित्रता के प्रति वचनबद्धता तथा सभी विश्वासियों द्वारा सत्य के प्रति उदार समर्पण ही हो सकता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.