2010-08-02 12:03:51

नई दिल्लीः मदर तेरेसा पर फिल्म


नई दिल्ली में तीस जुलाई को देहली के काथलिक महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट कॉनचेसाओ ने भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के मुख्यालय में मदर तेरेसा पर निर्मित एक नई फिल्म का विमोचन किया।
"द लिविंग लेजन्ट मदर तेरेसा", शीर्षक से निर्मित उक्त फिल्म एक वृत्त चित्र है जिसका निर्माण कोलकाता के फिल्म निर्माता सुनील जिन्दल ने मदर के जन्म की पहली शताब्दी के स्मरणार्थ किया है।
आल्बानियाई मूल की काथलिक धर्मबहन मदर तेरेसा का जन्म 26 अगस्त सन् 1910 ई. को हुआ था।
जिन्दल की 28 मिनट लम्बी फिल्म में कोलकाता के निर्धनों के मध्य मदर के आरम्भिक वर्षों से लेकर उनके निधन तक के कार्यों को बखूबी समेटा गया है। फिल्म का विमोचन करते हुए महाधर्माध्यक्ष कॉनचेसाओ ने कहा कि मदर तेरेसा का सन्देश सबके लिये है तथा सभी को निर्धनता, भुखमरी एवं घृणा को समाप्त करने के लिये प्रयास करना चाहिये।
श्री जिन्दल का कहना है कि उनकी फिल्म मदर के त्याग एवं आत्मसमर्पण का आदर्श ग्रहण करने हेतु सभी के लिये एक निमंत्रण है।
"द लिविंग लेजन्ट मदर तेरेसा", मदर पर निर्मित 18 फिल्मों में से एक है जिनका प्रदर्शन मदर तेरेसा की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। इस फिल्म समारोह का आयोजन अन्तरराष्ट्रीय काथलिक सम्प्रेषण माध्यम संगठन सिगनिस की भारतीय शाखा सिगनिस इन्डिया के तत्वाधान में किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.