2010-07-31 12:50:28

बाल यौन दुराचार - विश्वव्यापी समस्या



रोम, 31 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) चिल्ड्रन प्रोटेक्शन ऑर्गानाइजेशन के संस्थापक फादर फोरतुनातो दी नातो ने कहा है कि बाल यौन दुराचार एक विश्वव्यापी समस्या है पर खेद की बात है कि इस यह सूर्खियों में केवल तब आता है जब यह कोई धर्मसमाजी से जुड़ा होता है।

उन्होंने उक्त बात की जानकारी उस समय दी जब वे एच2ओ समाचार के साथ अपना साक्षात्कार दिया। फादर फोरतुनातो ने कहा कि बाल यौन दुराचार न केवल एक अपराध है पर यह एक धन्धा बन गया है।

उन्होंने  इस बात के लिये अफसोस जताया कि मीडिया ने इस मामले पुरोहितों की गलतियों को अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा कर प्रकाशित किया और बाल यौन दुराचार संबंधी जो वास्तविक मुद्दों को गौण कर दिया।

फादर फोरतुनातो के अनुसार  समाज में व्याप्त बाल यौन दुराचार के संबंध में बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की ओर लोगों का ध्यान खींचे जाने की आवश्यकता है ।

साथ ही बाल यौन अपराध बाल शोषण बाल-विक्रय बाल-बलात्कार आदि गंभीर मुद्दों के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा की जानी चाहिये ।

उन्होंने कहा कि आज  मीडिया यह सवाल करे  कि इटली में 1 लाख 80 हज़ार नाबालिग बच्चों का नाम फेशबुक में  उनकी जानकारी के बग़ैर क्यों चढ़ाया गया।  बच्चों के हित के लिये यह बड़ा योगदान होगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.