2010-07-31 12:55:31

नगरपालिका की धमकी से येरुसालेम के चर्च अधिकारी परेशान


तेलअवीव, 31 जुलाई, 2010( एशियान्यूज़) जेरुसालेम के कलीसियाई अधिकारी इस बात से परेशान है कि स्थानीय नगरपालिका ने धमकी दी है कि वे होली सेपल्चर नामक महागिरजाघर में पानी की सप्लाई बन्द कर देंगे।

जब से इस क्षेत्र में पानी की वितरण शुरु हुआ था उसी समय से लगातार गिरजाघर को पानी मिलता था चाहे वह किसी की भी सरकार रहे।

मुफ्त़ में पानी के वितरण से तीर्थयात्रियों चाहे वे किसी भी धर्मावलंबी के क्यों न हों इसका उचित लाभ मिल रहा था। वर्त्तमान इस्राएली नगरपालिका ने चर्च अधिकारियों से कहा है कि उन्हें पानी के लिये वितरण शुल्क देना होगा।

विदित हो कि जेरुसालेम की पुण्य भूमि में सन् 1917 से 1948 तक ब्रिटिश सरकार थी फिर सन् 1948 से 1967 तक जॉर्डन की सरकार और उसके बाद से यहूदी सरकार ने भी मुफ्त़ में पानी की सप्लाई जारी रखी थी।

चर्च अधिकारियों ने माँग की है कि नगरपालिका का पानी बन्द कर देने की धमकी देना उचित नहीं है। इसका समाधान आपसी समझदारी के साथ खोज निकाले जाने की आवश्यकता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.