2010-07-28 13:43:22

रोम का वर्चुअल टूर


रोम, 28 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) पेनसिल्भाविया के विल्यानोवा युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ‘रोम टू योर होम’ योजना के तहत् रोम के चार प्रमुख दर्शनीय स्थलों को इंटरनेट में उपलब्ध करा दिया है ।

इसके सहारे संत पेत्रुस महागिरजाघर, सिस्टीन चैपल, संत पौल आउट साइट द वोल और लातेरन महागिरजाघर की बारीकियों के दर्शन इंटरनेट के जरिये घर बैठे ही किया जा सकता है।

इस वरचुअल रोम दर्शन की योजना विल्यानोवा युनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन विभाग के प्रोफेसर पौल ने बनायी और विद्यार्थियों की मदद से इस पूरा किया जा सका।

उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिये उन्हें उन महागिरजाघरों के हज़ारों डिजीटल तस्वीर खींचने पड़े।

वर्चुअल रोम टूर वाटिकन रेडियो के वेबसाइट के निम्नलिखित लिंको से आसानी से किया जा सकता है।

St. Peter's: www.vatican.va/various/basiliche/san_pietro/vr_tour/index-en.html
Sistine Chapel: www.vatican.va/various/cappelle/sistina_vr/index.html
St. John Lateran: www.vatican.va/various/basiliche/san_giovanni/vr_tour/Media/VR/Lateran_Nave1/index.html
St. Paul's Outside the Walls: www.vatican.va/various/basiliche/san_paolo/vr_tour/index-it.html













All the contents on this site are copyrighted ©.