2010-07-28 13:40:48

मैडरिड विश्व युवा दिवस 2011 में विकलांगों के लिये विशेष सुविधायें


मैडरिड, स्पेन 28 जुलाई, 2010 ( ज़ेनित) स्पेन के मैडरिड में होने वाले विश्व युवा दिवस 2011 की तैयारियों की गति तेज हो गयी है।

ज़ेनित समाचार के अनुसार इस तैयारी के सिलसिले में स्वयंसेवको को विशेष प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं ताकि वे इस समारोह में आने वाले 10 हज़ार विकलांगों की उचित देख-भाल कर सकें।

इस सिलसिले में ‘अलारेस फाउन्डेशन’ के अध्यक्ष ने विश्व युवा महोत्सव के आयोजकों और इसके सहयोगियों ‘द मैडरिड फाउन्डेशन’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके तहत् स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

फाउन्डेशन के अध्यक्ष हावियेर बेनावेन्ते ने बताया कि यह समझौता महत्त्वपूर्ण होने के साथ-ही-साथ चुनौतीपूर्ण भी है। उन्होंने बताया कि अन्य बातों के अलावा सबसे बड़ी चुनौती तो है कि कैसे विकलांगों को समारोह के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागी बनाया जायेगा।

स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण दो स्तर पर दिये जायेंगे। पहले स्तर पर तो लोगों के साथ पेश आने के आम तरीकों को बताया जायेगा और दूसरे स्तर पर उन्हें यह बताया जायेगा कि कैसे विकलांगों और असमर्थ लोगों को अपनी सेवायें देनी है।

अलोरेस फाउन्डेशन ने बताया कि यह संस्था विकलांगों के लिये एक फोन सेवा उपलब्ध करायेगी जो चौबीसो घंटे जारी रहेगी ताकि स्वयंसेवक विकलांगों को अपनी सेवा देने की सलाह और निर्देश पा सकें।

स्वयंसेवक दल के निदेशक ने बताया कि वे चाहते हैं कि विश्व युवा दिवस समारोह में भाग लेनेवाले विकलांगों को वे सारी सुविधायें दी जायें जिससे की वे सुगमता से समारोह के कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें।

आयोजकों की ने बताया कि वे करीब 10 हज़ार विकलांगों के युवा महोत्सव में भाग लेने की उम्मीद करते हैं। उनमें कई तो दृष्टिहीन और बहरे होंगे तो कई शारीरिक या मानसिक रूप से असमर्थ होंगे।











All the contents on this site are copyrighted ©.