2010-07-24 12:59:54

संत पापा अंतोनी गौदी प्रार्थनालय को महागिरजागर घोषित करेंगे


बार्सेलोना, स्पेन 24 जुलाई, 2010 (जेनित) संत पापा बार्सेलोना में सगरादा फमिलिया नामक गिरजाघर को आशिष देने के साथ ही स्पेन में अवस्थित अन्तोनी गौदी गिरजाघर को ‘बसिलिका’ या ‘महागिरजाघर’ के रूप में सम्मानित करेंगे ।
उक्त बात की जानकारी बार्सेलोना का महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस मार्टिनेज़ सिस्ताक ने उस समय दी जब उन्होंने बार्सेलोना के धर्मप्रांतीय संग्रहालय में आयोजित करीब 100 पत्रकारों के समक्ष एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जब संत पापा अगल नवम्बर में बार्सेलोना के दौरे पर जायेंगे तो पवित्र परिवार को समर्पित गिरजाघर की आशिष के अलावा और कई अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
संत पापा अपंगों के लिये धर्मप्रांतीय फांउडेशन निन्यो दियोस द्वारा संचालित स्कूल भी देखने जायेंगे। समचार के अनुसार संत पापा का प्रेरितिक दौरा 6 नवम्बर शनिवार को आरंभ होगा।
इस दिन पोप सांतियागो दे कोमपोस्तेला पहुँचेगे जहाँ जकोबेओ पवित्र वर्ष के समारोह में हिस्सा लेंगे। जकोबेओ का त्योहार 25 जुलाई को मनाया जाता है।
संत पापा सांतियागो के महागिरजाघर में एक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करेंगे जहाँ ‘बोताफुमेइरो; नामक ज़गह को पाया गया है जहाँ ईश्वर को धूप चढ़ायी जाती थी।
इसके बाद संत पापा ओबरादोइरियो चौक में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे। और तब संत पापा 9 बजे बार्सेलोना के एल प्रात हवाईअड्डा पहुँचेगे जहाँ प्रिंस ऑफ अस्तुरियास फिलेप्पे उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद 7 नवम्बर को संत पापा सग्रादा फमिलिया में मिस्सा पूजा चढ़ाएँगे और वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
कार्डिनल ने कहा है कि संत पापा चाहते हैं कि पवित्र परिवार के गिरजाघर की आशिष हो ताकि इसके द्वारा उन सबों को वरदान प्राप्त हों जो बीमार और अपंग है जो दुःख-तकलीफ़ झेल रहे हैं और वे अपने जीवन में आशा प्राप्त कर सकें।
संत पापा 7 नवम्बर को ही संध्या साढ़े छः बजे रोम के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.