2010-07-24 13:02:13

फादर जिम बोर्स्ट को ‘देश छोड़ने’ जैसे कोई आदेश के बारे मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं


जम्मु कश्मीर 24 जुलाई, 2010 (एशियान्यूज़) जम्मु कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कैथोलिक मिशनरी फादर जिम बोर्स्ट के देश छोड़ने जैसे कोई आदेश के बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए जम्मु कश्मीर के महाधर्माध्यक्ष पीटर ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में 23 जुलाई, शुक्रवार को मुख्यमंत्री और राज्य के आंतरिक मामलों के आयुक्त सामुएल वारगीस से मुलाक़ात की तो उन्होंने इस मामले के बारे में अपनी अनभिज्ञता दिखलायी।

आयुक्त सामूएल ने कहा कि ‘सारा मामला रहस्यपूर्ण है’।

विदित हो कि पचास सालों से जम्मू और कश्मीर में कार्य कर रहे डच मिशनरी को जुलाई माह के अंत तक देश छोड़ने की आदेश सूर्खियों में आया था और स्थानीय ख्रीस्तीय इस आदेश का विरोध कर रहे थे।

महाधर्माध्यक्ष पीटर सेलेस्टिन ने बताया कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्लाह से इस आदेश के निरस्त कराने के संबंध में मुलाक़ात की तो उन्होंने कहा उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिसमें फादर जिम को देश छोड़ने का आदेश हो।

मुख्यमंत्री ने महाधर्माध्यक्ष को यह आश्वासन दिया की सरकार मामले की छानबीन करेगी उन्हें सूचित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि फादर जिम के ‘वीजा’ का नवीनीकरण हाल ही में किया गया है।

जोसेफधर नामक एक ईसाई ने एशियान्यूज़ को बताया कि पूरे राज्य का ख्रीस्तीय समुदाय यह प्रश्न कर रही है कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री और उसके अंतरिम मामलों के सचिव को देश निकाले जाने के आदेश के बारे में जानकारी नहीं है तो किसने, किसको यह आदेश जारी किया है ।











All the contents on this site are copyrighted ©.