2010-07-21 10:38:39

बैंगलोरः निर्धनों के लिये बैंक चलानेवाली सि. नेन्सी परेरा का निधन


बैंगलोर में, 14 जुलाई को, निर्धनों के लिये बैंक चलानेवाली 87 वर्षीया काथलिक धर्मबहन सि. नेन्सी परेरा का निधन हो गया। सि. नेन्सी का जन्म 14 अगस्त सन् 1923 को केरल में हुआ था तथा छः जनवरी सन् 1945 को उन्होंने समर्पित जीवन यापन की शपथ ग्रहण की थी।
सि. नेन्सी सन् 1990 के दशक में निर्धनों के पक्ष में अपने कार्यों के लिये विख्यात हुई। उन्होंने निर्धनों के लिये एक कोष आरम्भ किया जिसमें से वे ज़रूरतमन्दों को ऋण् प्रदान किया करती थी। बाद में यह कोष बंगलादेश के ग्रामीण बैंक की तर्ज़ पर एक बैंक में परिवर्तित हो गया। सि. नेन्सी के बैंक के ग्राहक बैंगलोर की झुग्गी झोपड़ियों तथा निकटवर्ती गाँवों में निवास करनेवाले निर्धन श्रमिक एवं किसान थे।
सि. नेन्सी के धर्मसंघ "डॉटर्स ऑफ मरिया आउगज़िलियाट्रिक्स" एफ.एम.ए. ने उनके जीवन चरित की प्रकाशना में लिखा है, "सि. नेन्सी का पूर्ण विश्वास था कि निर्धनों के संग रहना तथा उनकी सेवा करना ही उनका मिशन था। उन्होंने उन सभी से प्रेम किया तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं उनके कर्त्तव्यों के प्रति सचेत कराकर, ईश्वर की सन्तान रूप में, प्रतिष्ठापूर्ण जीवन यापन की प्रेरणा दी। वे हर्षपूर्वक निर्धनों की सेवा करती रहीं तथा अपनी कल्याणकारी योजनाओं में उन्होंने कई लोगों को साथ लिया। अपने आप को भुला देनेवाली सि. नेन्सी ने अकिंचन जीवन यापन किया ताकि निर्धनों को समृद्ध बना सके।"
निर्धनों के पक्ष में अर्पित उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिये सि. नेन्सी परेरा को पाँच बार विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.