2010-07-20 12:56:00

जैरूसालेमः पवित्र भूमि के प्रथम ख्रीस्तीय रेडियो स्टेशन का लक्ष्य अन्तरधार्मिक सेतुओं का निर्माण करना


पवित्र भूमि के प्रथम ख्रीस्तीय रेडियो स्टेशन का लक्ष्य विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच सेतुओं का निर्माण करना है।
फिलीस्तीन के पश्चिमी तट पर बसे ख्रीस्तीय गाँव तैबे में उक्त रेडियो स्टेशन का निर्माण किया गया है जो शीघ्र ही प्रसारण आरम्भ करनेवाला है।
पवित्र भूमि में प्रथम ख्रीस्तीय रेडियो स्टेशन के निर्माण पर तैबे के पल्ली पुरोहित फादर रईद अबु साहलिये ने वाटिकन रेडियो से कहा कि पवित्र भूमि के लोगों को शांति और सदभाव की नितान्त आश्यकता है और इसीलिये नया रेडियो स्टेशन ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा जो विभिन्न धर्मों एवं समुदायों के लोगों के बीच शांति, मेलमिलाप एवं सम्वाद को प्रोत्साहित करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.