2010-07-19 20:31:33

यौन दुराचार जैसे बड़े अपराधों के समाधान के लिये कलीसिया कटिबद्ध


वाटिकन सिटी, 19 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर लोमबारदी ने कहा है कि गुरूवार 16 जुलाई को पुरोहितों के लिये जो संशोधित निर्देशन दिये गये हैं यह इस बात का स्पष्ट करता है कि कलीसिया यौन दुराचार जैसे गंभीर अपराधों के समाधान के लिये कटिबद्ध है।
जेस्विट फादर ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में वाटिकन के बाल यौन दुराचार जैसे संगीन अपराधों की नियमावली का विश्लेषण किया।
उन्होंने बताया कि जो नये निर्देशन दिये गये हैं उसमें सन् 2001 में दिये गये प्रेरितिक पत्र साक्रामेनतोरुम संकतितातिस का नवीनीकरण किया गया है। इसमें इस बात को बताया गया है कि बाल यौन दुराचार यूखरिस्त संस्कार, पापस्वीकार संस्कार और पुरोहिताई संस्कार के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह ख्रीस्तीय विश्वास के ख़िलाफ भी है। जेस्विट प्रवक्ता ने इस बात को स्पष्ट किया कि इस निर्देशिका के द्वारा कलीसिया ने यौन दुराचार के दोषी पुरोहितों के मामलों को साथ सख़्ती और प्रभावपूर्ण तरीके से सुलझाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि कलीसिया ने जो नियम दिये हैं वे मह्त्त्वपूर्ण हैं फिर भी कलीसिया चाहती है कि विभिन्न देशों में यौन-दुराचार संबंधी जो नियम हैं उनका उस देश के नागरिकों और इसके दोषियों के द्वारा भी आदर किया जाना चाहिये।
उन्होंने यह आशा जतायी है कि नये नियमों के द्वारा न्याय की प्रक्रिया में गति आयेगी और काथलिक कलीसिया की जो न्यायिक अदालत है वह इस मसले के समाधान के लिये किसी भी सक्षम और योग्य लोकधर्मी का आसानी से सहयोग सकती है। मानसिक रूप से अक्षम और बच्चों के साथ यौन संबंधी मामलों को भी इस नियमावली में विशेष ध्यान दिया गया है। फादर लोमबारदी ने इस बात पर बल दिया कि प्राकृतिक नियम का अपना महत्त्व है पर यह सब कुछ नहीं है।
उन्होंने बताया कि कलीसिया ने इस बात पर बल दिया है कि पुरोहितों के प्रशिक्षण में इस बात को ध्यान दिया जायेगा कि वे ऐसे प्रशिक्षुओं को विशष ध्यान दें जिन्हें इस प्रकार का झुकाव है।
वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि इस दिशा में विश्वास के सिद्धांत संबंधी समिति ने भी विभिन्न धर्मप्रांतों को यह निर्देश दिये हैं कि इस संबंध में स्थानीय निर्देशिका बनायें और इसे प्रभावपूर्ण तरीके से लागू करें।
फादर लोमबारदी ने कहा कि नियम महत्त्वपूर्ण हैं, पर इससे भी महत्त्वपूर्ण है ख्रीस्तीय जीवन के प्रति हमारा समर्पित साक्ष्य।


























All the contents on this site are copyrighted ©.