2010-07-17 12:23:10

मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव का कोई संकेत नहीं


मेक्सिको, 17 जुलाई, 2010 (बीबीसी) ब्रिटिश पेट्रोलियम ने कहा है कि मेक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव का अब कोई संकेत नहीं मिल रहा है। बीपी का ये बयान शुक्रवार को रिस रहे तेल के कुएं में नया ढक्कन लगाने के बाद आया है।
इस वर्ष अप्रैल में शुरु हुआ तेल रिसाव पहली बार रोका गया है।
बीपी के एक अधिकारी केंट वेल्स ने कहा है कि तेल के कुएं पर लगाई गई नई कुप्पी के बाद तेल रिसाव के कोई संकेत नहीं मिला है और ना ही समुद्र की सतह पर किसी किस्म का रिसाव हो रहा है।
लेकिन अब भी रिसाव स्थल पर ये जानने के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं कि कहीं कोई दरार तो बाक़ी नहीं रह गई है।
इससे पहले रिसाव के काम की देख-रेख करने वाले अमरीकी अधिकारी एडमिरल थाड ऐलन ने कहा था कि ताज़ा प्रयोग अभी पूरे नहीं हुए हैं।
ऐलन के मुताबिक प्रैशर टेस्ट नाम के ये टेस्ट अभी कई घंटों तक और चलेंगे.
उधर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इन संकेतों का स्वागत किया है कि मैक्सिको की खाड़ी में तेल का रिसाव रोकने में बीपी को सफलता मिली है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा है कि यह प्रगति स्वागत योग्य है लेकिन अभी विशेषज्ञ यह आकलन कर रहे हैं कि क्या इस नए ढक्कन से तेल के कुएँ को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनी बीपी ने गुरुवार को नए ढक्कन का प्रयोग शुरु किया है और उसका कहना है कि तेल का रिसाव रोकने की ताज़ा कोशिशों के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.