2010-07-17 12:21:36

कार्डिनल कोरडेस संत पापा की मदद-राशि लेकर हैती रवाना होंगे


वाटिकन सिटी, 17 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) कोर ऑनुम पोंतिफिकल कौंसिल के
अध्यक्ष कार्डिनल पौल जोसेफ कोरडेस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा दी गयी भूकम्प राहत राशि को को लेकर भूकम्प से हताहत देश हैती जायेंगे।

ज़ेनित समाचार ने बताया योजना के अनुसार जर्मन कार्डिनल कोरडेस 22 जुलाई को हैती के लिये रवाना होंगे। इसी यात्रा के दरमियान कार्डिनल हैती के पड़ोसी देश दोमिनिकन रिपब्लिक जायेंगे और पोपुलोरुम प्रोग्रेशिया फाउंडेशन के कौंसिल की सभा में हिस्सा लेंगे।

इस महत्त्वपूर्ण सभा वे हैती के लिये वनायी गयी 20 विकास योजनाओं को वित्तीय सहायता देने पर विचार-विमर्श करेंगे। ज़ेनित समाचार ने जानकारी दी है कि कार्डिनल कोरडेस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न शरणार्थी केन्दों का दौरा करेंगे इस दौरे में वे शरणार्थियों के लिये यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे।

समाचार में यह भी बताया गया है कि वे हैती में कार्यरत मानवीय संगठनों और राष्ट्रीय कारितास के सदस्यों के साथ भी मुलाक़ात करेंगे। वाटिकन ने जानकारी दी है कि कार्डिनल संत पापा की ओर से हैतीवासियों के लिये 2 लाख 50 हजार अमरिकी डॉलर प्रदान करेंगें।

इस राशि का उपयोग पोर्त-औ-प्रिंस में अवस्थित संत फांसिस डे सेल्स स्कूल के पुनर्निमाण के लिये किया जायेगा जो भूकम्प के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था।
 










All the contents on this site are copyrighted ©.