2010-07-17 12:20:09

ऐसे समाज का निर्माण हो जो पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा दे – कार्डिनल अन्तोनेलि


अलेनकोन, फ़्रास, 17 जुलाई, 2010 (ज़ेनित) । परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एन्नियो अनतोनेलि ने कहा है कि आज ज़रूरत है एक ऐसे समाज के निर्माण की, जो पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देता हो।
उन्होंने उक्त बातें उस समय कहीं जब संत तेरेसा के धन्य माता-पिता के पर्व दिवस पर 10 जुलाई को अलेकोन के महागिरजाघर में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।
उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हों और ईश्वरीय कृपा से परिपूर्ण होकर इस बात का साक्ष्य दें कि पारिवारिक जीवन एक बहुत बड़ा वरदान है।
वे इस बात को भी दिखायें कि पारिवारिक जीवन से ही समाज टिका हुआ है और यही मानवता और सामाजिक स्थायित्व का श्रोत है।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्डिनल ने सन 2009 में मेक्सको में आयोजित विश्व परिवार सम्मेलन की याद दिलाया और कहा कि परिवार ही सुसमाचार प्रचार का नेतृत्व कर सकता है।
उन्होंने इस बात की चर्चा की कि बहुत सारे देश हैं जिन्होंने परिवार को केन्द्रित कर अपना प्रेरितिक कार्य शुरु किया है और इससे कई लोगों को प्रेरणायें दी हैं। उन्होंने बताया कि अगला विश्व परिवार सम्मेलन सन् 2012 में इटली के मिलान में आयोजित किया जायेगा।
आने वाले कार्यक्रमों के बारे में बोलते हुए कार्डिनल ने कहा कि रोम में एक सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें संत बेनेदिक्त सोलहवें भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर यह प्रयास किया जायेगा वैसे ख्रीस्तीय दम्पतियों को तैयार करना जो पारिवार मूल्यों को मजबूत करने के लिये कार्य कर सकें।
एक दूसरी योजना की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है जिसके तहत् इस बात को संकलित करने का प्रयास किया जायेगा जिसमे परंपरागत परिवार समाज के लिये लाभदायक रही है और उनकी भी सूची तैयार की जायेगी जिसमें आधुनिक परिवार ने समाज को क्षति पहुँचायी है।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि धन्य लुईस मार्टिन और मेरी मार्टिन का प्रमाण है कि पारिवार को सांस्कृतिक और राजनीतिक समर्थन की सख़्त ज़रूरत है।
जो परिवार विवाह संस्कार द्वारा स्थापित होते हैं वे पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। और इसी लिये पूरे समाज को चाहिये के वह ऐसे परिवारों को सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक और राजनीतिक समर्थन दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.