2010-07-16 17:59:18

इराक किरकुक में दो पुरोहितों और चार डीकनों का अभिषेक


इराक में किरकुक के खाल्दीयाई महाधर्माध्यक्ष मान्यवर लुईस साको ने 16 जुलाई को धर्मप्रांत के महागिरजाघर में सम्पन्न दो पुरोहितों के अभिषेक समारोह को जीवंतता और आशा का चिह्न कहा है। उन्होंने कहा कि यह कहा जा सकता है कि इराक में राजनैतिक अस्थायित्व तथा क्षेत्रीय हिंसा की घटनाओं के मध्य जुलाई माह में पुरोहित अभिषेक समारोह ने ख्रीस्तीय समुदाय में नये जीवन का संचार किया है। दो पुरोहितों सहित चार स्थायी उपयाजक भी अभिषिक्त किये गये। 9 जुलाई को दोहोक में एक पुरोहित का अभिषेक समारोह सम्पन्न हुआ तथा 23 जुलाई को मोसुल धर्मप्रांत के करामलेस में एक नये पुरोहित का अभिषेक समारोह सम्पन्न होगा। इस माह में बारतेल्ला और काराकोस के सीरो काथलिक चर्च को नये पुरोहित उपहार रूप में मिले। एशिया समाचार सेवा से मान्यवर साको ने कहा कि यह जीवंतता और आशा का चिह्न है कि ईश्वर तथा महान पीड़ा, कठिनाई और अंधकार के समय में जीवन जी रहे अपने बंधुओं की सेवा करने के लिए युवा अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं। ये नये पुरोहित ईश्वर जो प्रेम और शांति हैं उनका संदेश सबलोगों के लिए लायेंगे।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने नये पुरोहितों को स्मरण कराया कि ईश्वर से मिले वरदान को माता मरियम के समान जीयें, ईश्वर के साथ निजी संबंध जिसने उसके जीवन को बदल दिया। मरियम के समान हम हर चीज को अपने दिल में रखें और मनन चिंतन करते रहें। उन्होंने विनम्रता के भाव में की जानेवाली प्रार्थना को सुरक्षा का सच्चा कवच बताया। प्रार्थना की विशिष्ट विशेषता है जो लोगों को प्रेरितिक कामों में ख्रीस्त को देखने में समर्थ बनाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.